ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड इनाम
२० दिसम्बर २०१२हर साल टेनिस के ग्रैंड स्लैम मुकाबलों की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पिछले साल खिलाड़ी कम इनाम की शिकायत करने लगे थे. कई बड़े खिलाड़ी तो इसका बहिष्कार करने के संकेत भी देने लगे थे. खिलाड़ियों की चिंता का असर आयोजकों पर हुआ है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने अब पुरस्कार राशि में रिकॉर्ड इजाफा किया है और इसे बढ़ाकर सवा तीन करोड़ डॉलर कर दिया है. पुरुष और महिला खिलाड़ियों को बराबर इनाम मिलेगा. 2013 से ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिंगल्स के चैंपियन के 25.50 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.
शुरुआत में ही बाहर हारने वाले भी कंजूसी की शिकायत नहीं कर सकेंगे. इतना ही नहीं पहले तीन राउंडों में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को भी पहले से बहुत ज्यादा सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. पहले चरण में बाहर होने वालों के लिए सांत्वना पुरस्कार 33 फीसदी ज्यादा कर दिया गया है. गणित लगाने से पता चलता है कि पहले दौर में भी अगर कोई बाहर हुआ तो उसे 29,000 डॉलर मिलेंगे.
दूसरे दौर में बाहर होने वालों को पहले से 37 फीसदी ज्यादा पुरस्कार राशि मिलेगी. तीसरे दौर में बाहर होने वालों को 71,000 डॉलर मिलेंगे, हालांकि बाद में इस पर टैक्स भी देना होगा.
ये टूर्नामेंट टेनिस ऑस्ट्रेलिया आयोजित कराता है. आयोजकों के मुताबिक निचले स्तर पर पुरस्कार राशि बढ़ाने से युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एटीपी और डब्ल्यूटीए से मशविरा करने के बाद यह कदम उठाया गया है. टूर्नामेंट निदेशक क्रैग टाइली कहते हैं, "हम चाहते हैं कि बड़ा योगदान देकर पेशवर टेनिस खिलाड़ियों को संजीदा जीवनस्तर मुहैया कराया जाए. इसीलिए शुरुआती राउंडो के लिए इतना ज्यादा इजाफा किया गया है. इससे निचली वरीयता वाले खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी."
टिले के मुताबिक इनाम इसके बाद भी बढ़ता रहेगा. आयोजकों के मुताबिक अगले चार साल तक लगातार पुरस्कार राशि बढ़ाई जाती रहे हैं. इस इजाफे को उन्होंने शुरुआती कदम बताया है.
ओएसजे/ एमजी (डीपीए)