ऑस्ट्रेलिया को हराने का आखिरी मौका
२ फ़रवरी २०१२हालांकि दोनों टीमों को इसके बाद भी आपस में खेलना है लेकिन वह तीन देशों का एकदिवसीय टूर्नामेंट होगा, जिसमें श्रीलंका भी हिस्सा ले रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले साल 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में चला आ रहा हार का सिलसिला अभी तक नहीं टूट पाया है. लगातार चार टेस्ट मैचों में हार के बाद उसे पहले ट्वेन्टी 20 में भी 31 रन से पराजित ही होना पड़ा है.
हालांकि युवा खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और फील्डिंग के वक्त तो थोड़ा बहुत हौसला दिखाया लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उनका भी हाल सीनियर खिलाड़ियों की ही तरह हो गया. सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थोड़ा टिक कर खेल पाए. भारत ने पिछले टी20 मैच में दो स्पिनरों को शामिल किया था, जो फैसला बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ. मेलबर्न का ग्राउंड भी बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकता है.
हालांकि धोनी का मानना है कि बारिश की वजह से भी पहले मैच में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. वह कहते हैं कि दूधिया रोशनी में जब दोनों टीमें मेलबर्न में भिड़ेंगी, तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. बेहतर है कि वे ऐसा कर पाएं. अगर ऐसा नहीं होता है तो चार टेस्ट मैच और दो ट्वेन्टी 20 जीतने के बाद विजयी रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन देशों के वनडे टूर्नामेंट में उतरेगी. दबे मनोबल के साथ अगर भारतीय टीम वहां भी हार गई, तो उसके वनडे रैंकिंग पर भी असर पड़ सकता है.
जहां तक ऑस्ट्रेलिया का सवाल है, अब तक भारतीय टीम को मसलने वाली इस टीम के पास सिर्फ बेहतर करने का विकल्प बचा है. शुक्रवार को डेनियल क्रिस्टियान, मिचेल मार्श और क्लिंट मैके 90,000 दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. ऑलराउंडर क्रिस्टियान को ऑस्ट्रेलिया का उभरता हुआ क्रिकेट सितारा समझा जा रहा है.
नए खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर गेंदबाजी का विकल्प होगा. ट्वेन्टी 20 के कप्तान जॉर्ज बेली का कहना है कि उनके पास हर समय के अनुकूल गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं. शुक्रवार को मेलबर्न का मैच भारतीय समय से दोपहर दो बजे शुरू होगा.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एन रंजन