ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर फिर हमला
२७ सितम्बर २०१०स्थानीय अखबार डैनडेनोंग लीडर ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि 21 साल का यह युवक सुबह के समय सैनडाउन पार्क रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. तभी बाइक पर सवार चार किशोरों ने उसे रोका. इनमें से तीन के हाथों में बेसबॉल के बल्ले थे. इनमें से एक ने उससे पूछा कि क्या वह भारतीय है.
पुलिस अधिकारी जो हैडन ने बताया कि इसके बाद उसे पीछे से मारा गया और गिर जाने के बाद भी उसे छोड़ा नहीं. दो राहगीरों ने घायल युवक को घर पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि युवक की नाक पर गहरा घाव है.
विक्टोरिया में भारतीय छात्रों के संघ (एफआईएवी) के अध्यक्ष वसन श्रीनिवासन ने कहा कि वह इस हमले से बहुत हतप्रभ हैं क्योंकि यह हमला ऐसे इलाके में हुआ, जहां अलग अलग संस्कृतियों के लोग रहते हैं. श्रीनिवासन ने कहा, "युवाओं से मेरा कहना सिर्फ इतना ही है कि हम एक दूसरे का आदर करें. शांतिपूर्वक और मिलजुल कर रहें और मैं क्या कह सकता हूं."
अखबार ने पुलिस अधिकारी हैडन के हवाले से लिखा है कि मंगलवार रात को एक और भारतीय युवक पर भी हमला हुआ था, लेकिन उन्होंने नस्लवादी हमले के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं दी. मंगलवार रात 39 साल का व्यक्ति स्प्रिंगवेल में शाम छह बजे अपने घर जा रहा था. पुलिस ने कहा कि उस पर पीछे से हमला किया गया. ऑस्ट्रेलिया में इस साल भारतीय पर कई हमले हुए हैं. लेकिन ये ताजा हमले काफी समय के बाद हुए हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ए कुमार