ओबामा ने नोबेल पुरस्कार राशि दान की
१२ मार्च २०१०ओबामा ने गुरुवार को 14 लाख अमेरिकी डॉलर दान करने का एलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस रकम से हैती भूकंप में घायल हुए लोगों को मरहम भी लगेगा, पूर्व सैनिकों की मदद होगी और छात्रों का भी भला होगा.
सबसे ज़्यादा 2,50,000 डॉलर की रक़म पूर्व सैनिकों के कल्याण पर ख़र्च की जाएगी. ओबामा चाहते हैं कि इससे पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों को घर और मेडिकल संबंधी सुविधाएं मिलें.
दान करने का एलान करते हुए ओबामा ने कहा, ''यह संस्थाएं अमेरिका और विदेशी में पूर्व सैनिकों, छात्रों और अनगिनत ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए बेहतरीन काम कर रही हैं.'' हैती के भूकंप पीड़ितों को भी ओबामा ने दो लाख डॉलर देने का फ़ैसला किया है. यह पैसा बुश क्लिंटन फाउंडेशन को दिया जाएगा.
एक लाख पच्चीस हज़ार डॉलर अमेरिकन इंडियन कॉलेज फंड को भी देने का एलान किया गया है. इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान के दूर दराज़ के इलाकों में लड़कियों की शिक्षा पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक-एक लाख डॉलर देने का फ़ैसला किया है.
ओबामा को बीते साल अक्टूबर में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था. कुछ ही दिन पहले तक उन्हें पुरस्कार की रक़म नहीं मिली थी. लेकिन अब उन्हें पुरस्कार की राशि मिल चुकी है और शांति मिशन के लिए उनके हाथ से रवाना भी हो चुकी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़