ओसामा के फोटो पर कशमकश में व्हाइट हाउस
३ मई २०११अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आतंक विरोधी मामलों के सलाहकार जॉन ब्रेनैन ने कड़े शब्दों में कहा, "हम पूरी कोशिश करेंगे कि कोई भी व्यक्ति एक बार भी इस तथ्य पर सवाल न उठा पाए कि हमने ओसामा बिन लादेन को मारा है. इसलिए जानकारी साझी करना जरूरी है. फोटो जारी किए जाएंगे या नहीं इस बारे में तय किया जाना अभी बाकी है."
ब्रेनैन ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब अमेरिकी नेताओं ने चेताया कि ओबामा सरकार को फोटो जारी करने होंगे. सीनेट के आंतरिक सुरक्षा समिति के चेयरमैन जोसेफ लीबरमैन ने कहा, "फोटो जारी करना आवश्यक हो सकता है, भले ही वह भयानक हों क्योंकि ओसामा के सिर में गोली मारी गई थी, ताकि ऐसी सभी शंकाएं खत्म हो जाएं कि अमेरिकी सरकार ने किसी तरह की चाल चली है."
हालांकि लीबरमैन ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कल मारा गया व्यक्ति निश्चित ही ओसामा बिन लादेन है, "लेकिन अगर व्हाइट हाउस फोटो जारी करता है तो अच्छा रहेगा. या तो फोटो जारी किए जाएं या फिर अल कायदा कह दे कि बिन लादेन की मौत हो चुकी है."
लीबरमैन की कमेटी में रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर सूजन कोलिन्स ने भी विश्वास जताया है कि लादेन ही मारा गया है. "लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग हैं जो यह कहानी गढ़ेंगे कि बिन लादेन जिंदा है और हम उसे नहीं पकड़ सके. इस सब को शांत करने के लिए जरूरी है कि फोटो या वीडियो या फिर डीएनए टेस्ट जारी की जाए."
व्हाइट हाउस के खुफिया कमेटी के चेयरमैन माइक रॉजर्स का कहना है कि अमेरिकी अधिकारी इस बारे में विचार कर रहे हैं कि बिन लादेन के शव के फोटो जारी किए जाएं या नहीं. "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मर्यादा बनाए रखें. ताकि दुनिया के दूसरे हिस्सों में मुश्किलों को हवा नहीं दे और इसके बावजूद भी पर्याप्त सबूत पेश कर सकें ताकि लोगों को ओसामा बिन लादेन के मरने का यकीन हो जाए".
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः एमजी