औरंगाबाद में बम धमाका, 8 लोगों की मौत
२१ नवम्बर २०१०इस धमाके में 11 लोग घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार सुबह यह हादसा औरंगाबाद जिले के पाचोखार गांव में हुआ. जिले के पुलिस प्रमुख विवेक राज सिंह ने बताया कि यह बम माओवादियों ने शनिवार को लगाया था लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे बरामद कर लिया था. इसे जब्त करके थाने में रख दिया गया था. इसमें रविवार सुबह धमाका हो गया. ट्यूशन पढ़ने जा रहे कुछ बच्चे इसकी चपेट में आ गए.
एसपी विवेक राज ने बताया कि पुलिस ने बम को निष्क्रिय नहीं किया था क्योंकि सुरक्षा बल आगे की कार्रवाई के लिए चले गए थे.
इस धमाके में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 12 लोगों को देओ और औरंगबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. घायलों में से एक ने कुछ घंटों बाद दम तोड़ा. कम से कम पांच और लोगों की हालत काफी चिंताजनक है.
बिहार में शनिवार को विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर का मतदान था. माओवादियों ने मतदान की प्रक्रिया को बाधा पहुंचाने के लिए ही यह बम प्लांट किया था. हालांकि पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्यों एक बम को बिना निष्क्रिय किए थाने में छोड़ दिया गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन