ओलांद की चुप्पी
१४ जनवरी २०१४पिछले दिनों फ्रांस की जानी मानी पत्रिका 'क्लोजर' ने राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद की अभिनेत्री जूली गाये के साथ कथित तस्वीरें छापी थीं, जिसके बाद दुनिया भर में ओलांद और उनकी कथित प्रेमिका की चर्चा जोरों पर थीं. मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ओलांद ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में किए गए सवालों के जवाब नहीं दिए. हालांकि ओलांद ने कहा, "हर कोई अपनी जिंदगी में मुश्किलों का सामना करता है. हमारे लिए भी यही है. यह दर्दनाक पल है लेकिन मेरा एक सिद्धांत है, निजी मामलों को निजी तरीके से निपटाया जाए."
पेरिस में संवाददाता सम्मेलन में उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टनर वैलेरी ट्रीयरवायलर अभी भी प्रथम महिला हैं? ओलांद ने इस सवाल के जवाब में कहा "ना ही समय और ना ही जगह" इस विषय पर चर्चा के लिए उपयुक्त है. साथ ही ओलांद ने कहा है कि वे अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले इस विषय पर स्थिति स्पष्ट करेंगे. ओलांद 11 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं.
59 वर्षीय ओलांद और उनकी कथित प्रेमिका की तस्वीरें शुक्रवार को पत्रिका 'क्लोजर' ने छापी थी. उल्लेखनीय है कि उसी के बाद से ही उनकी पार्टनर ट्रीयरवायलर अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि वह उच्च तनाव से पीड़ित हैं. कथित प्रेम संबंध के बारे में जब ओलांद से बार बार सवाल किए जाने लगे तो उन्होंने पत्रिका की रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की लेकिन कहा कि वे पत्रिका पर मुकदमा नहीं करेंगे.
राष्ट्रपति का यह पत्रकार सम्मेलन कई दिनों पहले से तय था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद फ्रांस की कमजोर होती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सवालों का जवाब देना था. लेकिन पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों ने ओलांद से निजी जिंदगी से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे. ओलांद भले ही शादीशुदा न हों लेकिन मीडिया में उन पर बेवफाई के आरोप लग रहे हैं क्योंकि वह अपनी पाटर्नर वैलेरी ट्रीयरवायलर के साथ रहते हैं जो पेशे से पत्रकार हैं. इससे पहले वे सोशलिस्ट नेता सेगोलेन रोयाल के साथ रहते थे, जिनके साथ उनके चार बच्चे भी हैं.
एए/एमजे (एपी/एएफपी)