"कप्तानी मिलेगी, तभी वापस आएंगे वॉर्न"
१० दिसम्बर २०१०मेलबर्न के कुछ बड़े उद्योगपतियों ने शेन वॉर्न की वापसी की चर्चा को गर्म किया है. इसके लिए उन्हें 10 लाख डॉलर की पेशकश की जा रही है. खास तौर पर पांच मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 0-1 से पिछड़ जाने के बाद वॉर्न की वापसी को लेकर ज्यादा ही अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि खुद वॉर्न ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन दूसरे लोग बहुत कुछ कह रहे हैं. इनमें जोन्स भी शामिल हैं जो मानते हैं कि 41 वर्षीय शेन वॉर्न तभी वापसी के बारे में सोच सकते हैं जब उन्हें अगले दो साल के लिए कप्तानी दी जाए.
मेलबर्न के एक रेडियो स्टेशन के साथ बातचीत में जोन्स ने कहा, "बेशक यह बात कोई मजाक नहीं है कि वॉर्नी वापस आ सकते हैं. वह रोल्स रॉयस हैं. वह जो चाहे कर सकते हैं. बस उन्हें खुद को फिट करना है. मैं यह बात मैं साफ तौर पर कह देना चाहता हूं कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शेन वॉर्न के पास जाता है और कहता है कि क्या आप संन्यास से छोड़ कर वापस आना चाहते हो, हम आपको दो साल के लिए कप्तानी सौंपते हैं. मैं जानता हूं कि वह इसे स्वीकार कर लेंगे. वह खेलेंगे."
जोन्स इन बातों को खारिज करते हैं कि तीन साल पहले संन्यास लेने वाले शेन वॉर्न के लिए खुद को खेल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा. वह समझते हैं कि वॉर्न अब भी गेंद से वही जादू कर सकते हैं. वह कहते हैं, "गेंद के साथ वह अपने घर से निकल पड़ेंगे और अपने जूते पहन कर दौड़ने लग जाएंगे ताकि खुद को फिट कर सकें."
वॉर्न ने 15 साल के करियर में 708 विकेट हासिल किए. जोन्स कहते हैं, "लेग स्पिन गेंदबाजी में जो बहुत ही मुश्किल था उन्होंने उसे संभव कर दिखाया और सब कुछ किया. वह सिर्फ तीन कदम चलते हैं और गेंद फेंक देते हैं. इसलिए यह मुश्किल नहीं है. मैं आपसे कहता हूं कि वह रोल्स रॉयस हैं. वह जो चाहें कर सकते हैं. बस उन्हें खुद को फिट करना है."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार