1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कबड्डी के वर्ल्ड कप से पहले डोपिंग का तूफान

१४ अक्टूबर २०११

कबड्डी ऐसा खेल है जिसमें भारत दुनिया पर राज करता है. लेकिन उसकी राजशाही को घर से ही सेंध लग रही है. उस सेंध का नाम है डोपिंग. अगले महीने वर्ल्ड कप है और उसके 19 खिलाड़ी डोपिंग में पकड़े जा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/12ri3

भारत की एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा ने कहा है कि नौ और खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया गया है. इसके साथ ही डोपिंग में पकड़े जाने वाले खिलाड़ियों की तादाद 19 पहुंच गई है.

अगले महीने भारत के पंजाब में कबड्डी का वर्ल्ड कप होना है. इससे पहले खिलाड़ियों के नमूने डोपिंग की जांच के लिए लिए गए थे. नाडा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि पॉजीटिव पाए गए खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

नए पकड़े गए नौ खिलाड़ियों को स्टांत्सोलोल, मेथेनडिनोन, ट्रेन्बोलोन, ड्रोस्टैनोलोन और नैन्ड्रोलोन जैसी दवाएं लेने का दोषी पाया गया है.

Symbolbild Drogen Droge Line Linie
तस्वीर: Fotolia/VRD

बढ़ी डोपिंग

हाल के दिनों में भारत में डोपिंग में पकड़े जाने वाले खिलाड़ियों की तादाद बढ़ी है. इस वजह से नाडा ने भी अपनी गतिविधियां तेज की हैं. 1 नवंबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम चुनने के वास्ते पंजाब के लुधियाना में ट्रायल हुए. 5 अक्टूबर को हुए इन ट्रायल के दौरान नाडा ने 51 नमूने जमा किए थे जिनमें से 19 को पॉजीटिव पाया गया है.

इस स्थिति को गंभीर मानते हुए नाडा ने फैसला किया है कि अब सभी खिलाड़ियों की जांच होगी. एजेंसी के महानिदेशक राहुल भटनागर ने कहा कि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को परीक्षण से गुजरना होगा. उन्होंने कहा, "इतनी बड़ी तादाद में खिलाड़ियों के पकड़े जाने से हालात की गंभीरता का पता चलता है. इससे कड़े कदम उठाने की जरूरत बढ़ गई है."

कबड्डी दक्षिण एशिया का पारंपरिक खेल है जिसे 1990 में एशियाड में शामिल किया गया. तब से भारत ने अब तक सभी छह बार गोल्ड मेडल जीता है. 2010 में चीन के गुआन्जोहू में पहली बार महिला कबड्डी को एशियाड में शामिल किया गया और भारत उसका भी चैंपियन बना. भारत ही कबड्डी का वर्ल्ड चैंपियन भी है. पिछले साल पंजाब में हुए टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

रिपोर्टः रॉयटर्स/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी