कलमाड़ी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, उठापटक तय
५ अगस्त २०१०समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि भारतीय ओलंपिक संघ और कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी अपने करीबी और पसंदीदा अधिकारियों पर भड़क सकते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने वित्तीय गड़बड़ियों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि पैसे की गड़बड़ी कब्रगाह साबित हो सकती है.
इस बीच कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति और भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाफ भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे है. नई जानकारी यह है कि आयोजन समिति के एक अहम अधिकारी ने ब्रिटेन की एक कंपनी से कहा था कि वह टैक्सी किराए पर लेने की रकम को बढ़ा चढ़ाकर पेश करे. भारतीय टीवी चैनलों ने एक ईमेल प्रकाशित की है जिसे कथित तौर पर डॉ संजय महेंद्रू ने एएम फिल्म्स के आशीष पटेल को लिखा है.
महेंद्रू इस्तीफा देने से पहले आयोजन समिति के उपमहानिदेशक रह चुके हैं. इस ईमेल में महेंद्रू ने पटेल को टैक्सी के किराए की रकम बढ़ाकर पेश करने के लिए कहा है. आशीष पटेल इस विवाद के केंद्र में हैं लेकिन उनका कहना है कि कोई भी गलत काम नहीं हुआ है. इस ईमेल में महेंद्रू ने पटेल को कहा है कि वह टैक्सी का किराया प्रतिदिन 450 पाउंड तय करे. यह रकम सामान्य किराए से 300 पाउंड ज्यादा है.
नित नित नए आरोपों के के बाद खेल मंत्रालय और सरकार की तरफ से भी जांच और कार्रवाई का दबाव पड़ने लगा है. इसी दबाव के आगे झुकते हुए कलमाड़ी सीएजी या न्यायिक जांच के लिए तैयार हो गए हैं.
कहा जा रहा है कि किसी तरह की स्वतंत्र जांच से पहले कलमाड़ी अपने अधिकारियों से कुछ बातें साफ साफ पूछना चाहते हैं. सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि गुरुवार की इमरजेंसी मीटिंग में ओलंपिक संघ और कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़ें कुछ अधिकारियों को निलंबित भी किया जा सकता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल