1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कहां गए जुल्करनैन हैदर?

८ नवम्बर २०१०

सट्टेबाजी और जांच की खबरों के बीच खबर है कि पाकिस्तान के विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर गायब हो गए हैं. गायब होने से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक रहस्यमय संदेश दिया है. पीसीबी ने पुलिस को खबर दी. हैदर के घरवालों को सुरक्षा मिली.

https://p.dw.com/p/Q1NO
पीसीबी मुखिया की नई परेशानीतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक वनडे मैच खेलने के लिए हैदर अपनी टीम के साथ दुबई के स्टेडियम में नहीं पहुंचे. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां वनडे दुबई में खेला जा रहा है जिसमें हैदर की जगह विकेट कीपिंग उमर अकमल कर रहे हैं.

इससे पहले जुल्करनैन हैदर ने फेसबुक के अपने पेज पर एक रहस्यमयी टिप्पणी की थी. एक संदेश में उन्होंने लिखा था, "मैं पाकिस्तानी क्रिकेट को छोड़ रहा हूं क्योंकि एक शख्स से आखिरी मैच में हारने के लिए खराब मेसेज मिला है." जीओ टीवी के एक रिपोर्टर ने भी कहा है कि हैदर ने उसे भी ऐसा एक मेसेज भेजा था. चौथे वनडे मैच में जुल्करनैन के विजयी रनों के साथ पाकिस्तान ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया था.

पाकिस्तान टीम के मैनेजर इतिखाब आलम का कहना है, "मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं. सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हैदर टीम के साथ मैदान में नहीं आए. और हम उन्हें तलाश रहे हैं." 24 साल के हैदर पर रविवार को 500 दिरहम का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने टीम प्रबंधन की तरफ से बाहर जाने पर लगाई गई रोक का पालन नहीं किया.

उधर पाकिस्तान में हैदर के घरवालों ने मीडिया को बताया है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन वे हैदर को लेकर चिंतित हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता नदीम सरवर ने बताया कि दुबई पुलिस को हैदर के गायब होने के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "रविवार को हैदर ने टीम प्रबंधन से अपना पासपोर्ट ले लिया. हमने उनके गायब होने की खबर दुबई पुलिस और आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट को दे दी है."

पाकिस्तान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राना फैसल ने बताया कि हैदर के परिवार को लाहौर में पूरी सुरक्षा दी गई है. उन्होंने कहा, "हमने हैदर के घर पर दर्जनों पुलिसवालों को तैनात कर दिया है ताकि खतरे की किसी स्थिति में उनकी सही से सुरक्षा की जा सके."

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार