कामरान अकमल भी फिक्सिंग की फांस में
८ सितम्बर २०१०ऑस्ट्रेलियाई अखबार कुरियर मेल ने खबर दी है, "विवादित मैच के सिलसिले में पाकिस्तानी टीम को क्लीन चिट देने के एक महीने बाद ही आईसीसी ने अकमल को लिखित नोटिस भेजा है. इसमें बताया गया है कि अकमल के खिलाफ सिडनी टेस्ट से जुड़े मामले में छानबीन हो रही है." कामरान अकमल पर सिडनी टेस्ट के दौरान जान बूझ कर घटिया प्रदर्शन करने और कैच छोड़ने के आरोप हैं.
सिडनी टेस्ट में अकमल ने चार कैच छोड़े और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हार साफ मंडराती दिख रही थी. इसके बाद मैच फिक्सिंग का संदेह हुआ. आईसीसी ने मामले की जांच की और अकमल को क्लीन चिट दे दी. लेकिन आईसीसी के अधिकारी उस वक्त हक्के बक्के रह गए जब पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजी यासिर हमीद ने दावा किया कि सिडनी टेस्ट में धांधली हुई और जानबूझ कर हारने के लिए खिलाड़ियों ने 30 लाख डॉलर अपनी जेब में सरकाए.
ब्रिटेन के एक अखबार ने हाल ही में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. अखबार ने हाल ही में दावा किया है कि आईसीसी एक चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह अकमल ही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, "सिडनी टेस्ट के मामले में आईसीसी ने फिर से जांच शुरू कर दी है और कामरान पर खास तौर से अंगुली उठी है. लेकिन जांच का काम तेजी से नहीं चल रहा है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा है कि उन्हें स्कॉटलैंड यार्ड या आईसीसी की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिला है."
सिडनी टेस्ट की जांच के बीच ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर इयान हीली ने कहा है कि कामरान उन कैचों को जानबूझ कर नहीं छोड़ सकते थे. वह कहते हैं, "आप जानबूझ कर ऐसा नहीं कर सकते जैसा उन्होंने किया."
रिपोर्टः एजेंसिंया/ए कुमार
संपादनः ए जमाल