1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कारों की बिक्री में फोल्क्सवागन की लंबी छलांग

१५ जून २०११

यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फोल्क्सवागन ने 2011 में पहले पांच महीनों में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है. कंपनी ने 20 लाख कारें बेची हैं. उसका दावा है कि 2018 तक वह सबसे बड़ी कार कंपनी बनेगी.

https://p.dw.com/p/11aK6
तस्वीर: picture alliance/dpa

2011 में फोल्क्सवागन कारों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 12.2 फीसदी बढ़ी है. इस साल सिर्फ मई में ही 4 लाख 36 हजार कारें बिकीं. कंपनी के बोर्ड सदस्य क्रिस्टियान क्लिंगर ने कहा, "मई में हमारा अच्छा विकास जारी रहा और हमने आपूर्ति का नया रिकॉर्ड कायम किया है."

फोल्क्सवागन ने खुद के लिए जापानी कार टोयोटा को पीछे छोड़ने का लक्ष्य रखा है और 2018 तक दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनने का भी. वोल्फ्सबुर्ग की यह कंपनी लक्जरी स्पोर्ट कार पोर्शे को खरीदने की तैयारी में है. फिलहाल इसके पास ऑउडी, चेक गणराज्य की स्कोडा ऑपरेशन्स, स्पेन की सिएट और टॉप कार बेंटलेस शामिल हैं.

Flash-Galerie Messe Hannover 2011 Industrieschau
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एशियाई बाजार में फोल्क्सवागन की बिक्री बढ़ी है. 2010 के पहले पांच महीनों की तुलना में इस साल सात लाख 92 हजार कारें ज्यादा बिकी हैं. इनमें से करीब सात लाख 14 हजार कारें चीन में बनाई गई थीं. उत्तरी अमेरिका में भी कंपनी की बिक्री 20 फीसदी से बढ़ी है. रूस निर्यात होने वाली फोल्क्सवागन कारों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और फिलहाल दोगनी हो गई है.

इस बढ़ी बिक्री से उद्योग में उत्साह पैदा हुआ है क्योंकि 2008 के वित्तीय संकट के बाद कंपनी को काफी बुरे दिन देखने पड़े थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार