किशोरी सेक्स वर्कर से संबंध, रिबेरी फंसे
२१ जुलाई २०१०रिबेरी की वकील बोताई ने भी कहा है कि उनके मुवक्किल ने सेक्स वर्कर्स के साथ संबंधों की बात स्वीकार की है, लेकिन उसे पता नहीं था कि युवा महिला 18 साल की नहीं है. यह साबित होने पर कि ऐसा नहीं था, रिबेरी और बेंज़ेमा को तीन साल तक की क़ैद और 45 हज़ार यूरो जुर्माने की सज़ा हो सकती है.
फ़्रांक रिबेरी जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं. वे कंधे के ऑपरेशन के बाद पिछले तीन सप्ताह से आराम कर रहे हैं. रविवार को उन्हें ट्रेनिंग के लिए म्यूनिख आना है. बायर्न म्यूनिख ने रिबेरी की गिरफ़्तारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
रिबेरी की वकील सोफ़ी बोताई का कहना है कि एक सेक्स रिंग के ख़िलाफ़ की जा रही जांच प्रक्रिया दक्षिण अफ़्रीका में फ़ुटबॉल विश्वकप के दौरान रिबेरी और उनके साथियों के प्रदर्शन पर फ़्रांसीसियों की निराशा की झलक देती है. बोताई का कहना है, "कोई सबूत नहीं है. रिबेरी के साथ हुई पिछली पूछताछ के बाद से कुछ भी नहीं बदला है. एकमात्र नई बात यह है कि विश्वकप पूरा हो गया है और फ़्रांसीसी बहुत खराब खेले हैं."
जांच शुरू करने के अदालत के फ़ैसले से पहले रिबेरी को कई घंटे पुलिस हिरासत में गुज़ारना पड़ा. पुलिस ने छह घंटे तक ड्रिबलिंग एक्सपर्ट रिबेरी से पूछताछ की और उसके बाद स्टार फ़ुटबॉलर को पुलिस वैन में अदालत ले गई. जज आंद्रे डांडो ने मुकदमे की शुरुआत के बाद रिबेरी को जमानत पर रिहा कर दिया.
फ़्रांस में पुलिस हिरासत में रहना कोई असामान्य बात नहीं है. अक्सर पूछताछ के दौरान ऐसा किया जाता है, लेकिन फ़्रांसीसी कानून के अनुसार 48 घंटे के अंदर एक जज को तय करना होता है कि पर्याप्त सबूत होने पर वारंट जारी किया जाए या जांच की कार्रवाई शुरू की जाए. आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा या नहीं यह आगे की जांच पर निर्भर करेगा.
फ़्रांसीसी पुलिस पैरिस के पॉश शाँसेलिसी इलाके के एक नाइट क्लब के ख़िलाफ़ जांच कर रही है. नाइट क्लब पर पैसे वाले ग्राहकों को अल्पवयस्क सेक्स वर्कर से संपर्क करवाने का आरोप है. एक महिला ने वयस्क होने से पहले ही रिबेरी और बेंज़ेमा के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की है. उसने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को यह पता नहीं था कि वह वयस्क नहीं है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एन रंजन