1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसी का ''किस'', किसी की मुश्किल

८ जनवरी २०१०

अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे में एक शख़्स अपनी दोस्त को गुडबाय किस करने के लिए इतना उतावला हो गया कि उसने सुरक्षा घेरे की भी परवाह नहीं की. ये उन्हीं दिनों की बात है जब डेट्रायट मामले से अधिकारी सन्न थे.

https://p.dw.com/p/LOKf
तस्वीर: AP

जिस दौरान एम्सटर्डम से ड्रेटायट जाने वाले अमेरिकी विमान को बीच हवा में उड़ा देने की वारदात के नाकाम के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूले हुए थे. उसी दौरान अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा था. कहा गया था कि सुरक्षा की कोई गंभीर चूक हुई है. डेट्रायट मामले में दूध की जली सुरक्षा एजेंसियां छाछ भी फूंक फूंक कर पी रही थी. लिहाज़ा हवाई अड्डा बंद कर दिया गया. साथ ही हज़ारों यात्रियों को फिर से सुरक्षा जांच के लिए भेजा गया. इस कारण कईं फ्लाइट्स देरी से उड़ी और यात्रियों को घंटों का इंतजा़र करना पड़ा. लेकिन ये नहीं बताया गया था कि चूक कहां और क्या हुई थी.

अब पता चल रहा है कि ये मामला एक विदाई चुंबन का था. गुरुवार को जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह एक व्यक्ति दुस्साहस दिखाकर नेवार्क के लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित ज़ोन में घुस गया जहां सिर्फ़ यात्रियों को ही जाने अनुमति होती है. इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों की हवाइयां उड़ गईं और उन्होंने तुरंत सभी यात्रियों को फिर से सुरक्षा जांच में जाने का आदेश दिया.

USA - Einreisekontrolle
किस का किस और मुसीबत किसकीतस्वीर: AP

रविवार को हुई इस घटना का वीडियो गुरुवार को न्यूयॉर्क के सेनेटर ने जारी किया. इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि जैसे ही सुरक्षा अधिकारी (टीएसए) अपनी जगह से कुछ समय के लिए उठा उतनी सी देर में एक आदमी सिक्योर एरिया में घुस गया अपनी मित्र से मिला और उसे एक गुड बाय किस दिया फिर दोनों अज्ञात व्यक्ति हाथ में हाथ लेकर स्क्रीन से बाहर चले गए. हालांकि कुछ ही देर में सुरक्षा अधिकारी लौट आया.

इसके पहले के वीडियो में देखा गया था कि इसी व्यक्ति को सुरक्षा अधिकारी ने वहां से हटने को कहा था.

न्यू जर्सी के सेनेटर फ्रैंक लॉटेनबर्ग ने कहा कि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस टेप को सार्वजनिक करने में इतनी देर लगाई लेकिन चूंकि अब यह सार्वजनिक हो चुका है तो इस मामले की तह तक जाया जा सकता है.

उधर कैलिफ़ोर्निया में मंगलवार को जांच में सामने आया था कि यात्री के बैग में विस्फोटक जैसा कोई पदार्थ है और पूरी जांच के बाद सामने आया कि वह पदार्थ कोई विस्फोटक नहीं बल्कि शहद था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस जोशी