कुरान नहीं जलाएगा अमेरिकी चर्च
१० सितम्बर २०१०हफ्ते भर तक अपनी जिद पर अड़े फ्लोरिडा के चर्च ने गुरुवार को राहत भरा एलान किया. गेंसविले के चर्च ने कहा कि 11 सितंबर की बरसी के मौके पर अब कुरान की प्रतियां नहीं जलाई जाएंगी. पहले इस छोटे चर्च ने एलान किया था कि शनिवार को वह 9/11 की बरसी पर कुरान की प्रतियां जलाएगा.
बुधवार को डोव वर्ल्ड आउटरिच सेंटर सेंटर के प्रमुख टेरी जोंस ने योजना रद्द करने का खुद एलान किया. जोंस ने दावा किया कि न्यूयॉर्क में 9/11 के आतंकवादी हमले में गिराए गए ट्विन टावरों की जगह अब मस्जिद नहीं बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन से ग्राउंड जीरो पर इस्लामी सेंटर न बनाने का आश्वासान मिलने के बाद ही उन्होंने कुरान की प्रतियां जलाने का फैसला रद्द किया है. जोंस ने कहा कि अब इस्लामी सेंटर ग्राउंड जीरो से हटकर कहीं और बनाया जाएगा.
इससे पहले चर्च की कुरान जलाने की योजना से अमेरिका समेत दुनिया भर में हड़कंप मच गया था. कई देशों के शीर्ष नेताओं ने चर्च की योजना की खुलेआम निंदा की. अमेरिका के कई अधिकारियों ने भी चर्च को आड़े हाथों लिया, लेकिन चर्च जिद पर अड़ा रहा.
गुरुवार को मामले में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दखल देना पड़ा. ओबामा ने चेतावनी देते हुए कहा, ''चर्च की यह हरकत अल कायदा को बंपर भर्ती का तोहफा'' देगी. अमेरिका के सहयोगी देशों ने भी प्रोटेस्टेंट चर्च की योजना को घृणित और तुच्छ करार दिया था.
इस खबर में मुस्लिम जगत में भी खासी बेचैनी पैदा की. इंडोनेशिया और अफगानिस्तान समेत कई देशों में चर्च के खिलाफ प्रदर्शन हुए. ईरान ने तो कहा कि चर्च के कदम का जवाब 'अनियंत्रित ढंग' से दिया जाएगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार