1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केटी काटेंगी आईपीएल का रिबन

२० मार्च २०१२

मशहूर पॉप गायिका केटी पेरी इस साल आईपीएल के उद्घाटन में जलवा बिखेरेंगी. केटी ने अभिनेता रसेल ब्रांड से भारत जाकर शादी की थी जो ज्यादा दिन नहीं टिक सकी.

https://p.dw.com/p/14NmZ
तस्वीर: AP

तीन अप्रैल को आईपीएल के पांचवें सीजन की शुरुआत होनी हैं. और इस दिन स्टेज का मुख्य आकर्षण केटी पेरी रहेंगी. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने यह जानकारी दी.

बीसीसीआई ही भारत में आईपीएल प्रतियोगिता कराता है. बोर्ड का कहना है कि इस सीजन की शुरुआत अविस्मरणीय रहेगी. पांचवें संस्करण में बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद रहेंगी.

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, "उनके संगीत की मौलिकता प्रतियोगिता से मैच खाती है. हम उनके कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं."

अमेरिका की 27 साल की केटी पेरी का नाम भारत में तब सामने आया जब उन्होंने 2010 में रसेल ब्रांड से जयपुर में शादी की. हालांकि यह शादी दो साल भी नहीं चल पाई. पिछले साल दिसंबर में वह दोनों अलग हो गए.

केटी पेरी के टीनएज ड्रीम, कैलिफोर्निया गर्ल्स, आई किस्ड द गर्ल्स गीत बहुत मशहूर हैं. उनके पहले अल्बम वन ऑफ द बॉयज को दो बार ग्रैमी के लिए नामांकित किया गया. उनका दूसरा अल्बम टीनएज ड्रीम को छह ग्रैमी अवॉर्ड मिले.

जहां तक आईपीएल का सवाल है, इंडियन प्रीमियम लीग दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे वाला क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है. हालांकि इसके साथ भारी विवाद भी चलते रहता है. आर्थिक अनियमितता की वजह से आईपीएल शुरू करने वाले कमिश्नर ललित मोदी पर भारी आरोप लगे हैं और वह भारत में नहीं रह रहे हैं.

मुंबई पर 2008 के नवंबर में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दूसरा आईपीएल मुकाबला भारत से बाहर दक्षिण अफ्रीका में खेला गया.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी