1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केट मिडलटन का यह क्या बना दिया

Priya Esselborn२५ दिसम्बर २०१०

ब्रिटेन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की सगाई को यादगार बनाने के लिए एक सिक्का जारी होगा जिसका डिजाइन गुरुवार को जारी किया गया लेकिन इस पर केट की तस्वीर जिस तरह उभारी गई, उससे उन्हें पहचानना मुश्किल है.

https://p.dw.com/p/zpCk
तस्वीर: AP

सिक्के पर जो आकृति उभारी गई है, वह एक मैच के दौरान ली गई विलियम और केट की तस्वीर पर आधारित है. इसमें विलियम को तो थोड़ा बहुत पहचाना जा सकता है लेकिन उनकी मंगेतर के बारे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या यह केट ही है. दरअसल सिक्के के डिजाइन में केट का चेहरा उससे कहीं ज्यादा भरा भरा लग रहा है जितनी वह असल में हैं.

Flash-Galerie Hochzeiten 2010
तस्वीर: AP

मैजिस्टी मैगजीन के प्रधान संपादक इंग्रिज सेवार्ड का कहना है, "इस सिक्के का ऐतिहासिक महत्व है, लेकिन इस पर आकृति का सही न होना हास्यस्पद है." वैसे सिक्के के डिजाइन को जल्दी शादी करने वाले 28 वर्षीय जोड़े और विलियम की दादी महारानी एलिजाबेथ ने भी मंजूरी दी है. शाही टकसाल ने कहा है कि वह डिजाइन में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है. टकसाल के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, "सिक्के जैसी छोटी सी चीज पर आकृति में सभी हाव भावों को लाना पाना मुश्किल होता है."

अपने पिता प्रिंस चार्ल्स के बाद गद्दी के दूसरे नंबर के दावेदार विलियम ने नवंबर में एलान किया कि उन्होंने लंबे समय से दोस्त रही केट मिडिलटन से सगाई कर ली है. सिक्के पर विलियम को भरपूर शाही अंदाज में दिखाने की कोशिश की गई है जबकि केट उनकी तरफ कहीं अनौपचारिक अंदाज में देख रही हैं. सिक्के पर केट का पूरा नाम कैथरीन लिखा गया है.

इस सिक्के का उत्पादन अभी शुरू होना है. अभी यह भी साफ नहीं है कि इस तरह के कितने सिक्के बनाए जाएंगे. शाही टकसाल अहम मौके को यादगार बनाने के लिए सिक्के जारी करती रही है. 2012 के लंदन ओलंपिक के मौके पर एक सिक्का जारी किया जाएगा. टकसाल की तरफ से एक बयान में कहा गया है, "शाही टकसाल 1,100 सालों से ऐतिहासिक क्षणों को सिक्कों में दर्ज करती रही है और हम इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानते हैं."

विलियम और केट की सगाई वाला सिक्का सोने और चांदी का बनाया जाएगा जिसके अलग अलग मॉडलों की कीमत 9.99 से लेकर 1550 पाउंड के बीच होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें