1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोच वकार से नाराज हैं शाहिद अफरीदी

९ मई २०११

पाकिस्तान के वनडे कप्तान शाहिद अफरीदी और कोच वकार यूनुस में अनबन हो गई है. अफरीदी को नाराजगी है कि टीम चुनने में वकार बहुत ज्यादा दखल दे रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे को पीसीबी तक ले जाने की धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/11Bsa
epa02574408 Shahid Afridi, captain of the Pakistani Cricket team, talks with journalists in Lahore, Pakistan, 10 February 2011, as the team prepares to leave for the Cricket World Cup 2011. The Pakistani cricket team will leave for Bangladesh to participate in the Cricket World Cup 2011 starting on February 19. EPA/RAHAT DAR +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

वेस्ट इंडीज पर 3-2 की जीत हासिल करने के बाद भी पाकिस्तान पर दबाव बन गया है क्योंकि सीरीज में एक वक्त वह काफी अच्छी स्थिति में था. इसके बाद ही पाकिस्तानी मीडिया में इस तकरार की खबरें आने लगीं. रविवार को जब शाहिद अफरीदी सीरीज के बाद स्वदेश लौटे तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी.

अफरीदी ने कहा, "हालांकि कोच के साथ जो अनबन है, वह ऐसी नहीं है कि जिसे सुलझाया नहीं जा सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को अपना काम करना चाहिए और दूसरे के काम में टांग नहीं अड़ानी चाहिए." उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट से मिलने वाले हैं.

पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ शुरू के तीन मैच जीत लिए. लेकिन इसके बाद उसे बाकी के दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वेस्ट इंडीज में भी खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है, जहां क्रिस गेल, शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया है.

अफरीदी ने अफसोस जताया कि उनकी टीम के पास सभी मैच जीतने का मौका था, जो हासिल नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा, "हम वेस्ट इंडीज का क्लीन स्वीप कर सकते थे. लेकिन आखिरी के दो मैचों में हार से मजा किरकिरा हो गया. हम बैटिंग में फेल हो गए और इसलिए मैं कहता रहता हूं कि हमें एक बैटिंग कोच की जरूरत है."

खुद अफरीदी ने इस सीरीज में बहुत खराब खेला. उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि तीन पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें