1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलंबियाः राष्ट्रपति ने कहा आओ बात करें

८ अगस्त २०१०

कोलंबिया के नए राष्ट्रपति खुआन मानुएल सांतोस ने शनिवार को पद संभालने के बाद वेनेज्वेला और फार्क विद्रोहियों से बातचीत की पेशकश की है. वेनेज्वेला के राष्ट्रपति हूगो चावेज के सुर भी कुछ नरम पड़े.

https://p.dw.com/p/Oeo8
खुआन मानुएल सांतोसतस्वीर: DW

58 वर्षीय सांतोस कंजरवेटिव राष्ट्रपति अल्वारो ऊरीबे के चुने गए उत्तराधिकारी हैं. ऊरीबे फार्क विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और वेनेज्वेला के वामपंथी राष्ट्रपति हूगो चावेज के साथ कटु संबंधों के बीच 80 फीसदी समर्थन के साथ पद छोड़ रहे हैं. ऊरीबे ने वेनेज्वेला पर फार्क विद्रोहियों को पनाह देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद वेनेज्वेला ने कोलंबिया के साथ संबंध तोड़ लिए थे.

सांतोस ने पद ग्रहण करने के बाद काराकस के साथ मध्यस्थता की पेशकश करने वाले देशों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं जितनी जल्दी हो सके (वेनेज्वेला के साथ) दोटूक और सीधी बातचीत चाहता हूं." और काराकस में हूगो चावेज ने कहा कि वे "पेज पलटने" और सांतोस के साथ काम करने को तैयार हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेता और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे जिनमें वेनेज्वेला के विदेश मंत्री निकोलस मादूरो भी शामिल थे. उनकी उपस्थिति में सांतोस ने कहा कि पड़ोसी वेनेज्वेला के साथ बातचीत "पारस्परिक आदर, सहयोग और अपराध के खिलाफ कड़े रुख के ढांचे" में होनी चाहिए. ऊरीबे के शासनकाल में रक्षा मंत्री रहे सांतोस ने कहा कि उनका इरादा शांति है, युद्ध शब्द उनके कोश में नहीं है.

Kolumbien Amtseinführung Santos
तस्वीर: AP

शपथ ग्रहण समारोह में मादूरो की भागीदारी को कोलंबिया के साथ 22 जुलाई से टूटे कूटनीतिक संबंधों का सुधारने की चावेज की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. ऊरीबे द्वारा फार्क विद्रोहियों को पनाह देने का आरोप लगाए जाने के एक सप्ताह बाद वेनेज्वेला ने कोलंबिया के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ दिए थे.

अपने पहले भाषण में नए राष्ट्रपति ने देश के सबसे पुराने विद्रोही संगठन फार्क की ओर भी वार्ता का हाथ बढ़ाया. वह 1960 से ही सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहा है और हाल के वेनेज्वेला कोलंबिया विवादों के केंद्र में है. सांतोस ने कहा, "राजनीतिक इरादों वाले और फिर से संवाद की बात करने वाले सभी प्रतिबंधित हथियारबंद गुटों से मैं कहूंगा कि मेरी सरकार किसी भी वार्ता के लिए तैयार है जिसका लक्ष्य हिंसा की समाप्ति है." लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि बातचीत हथियार, अपहरण, ब्लैकमेल, ड्रग व्यापार और धमकी के परित्याग पर आधारित होनी चाहिए.

प्रशिक्षण से अर्थशास्त्री सांतोस महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने की घोषणा की है जिसमें केंद्रीय और कंजरवेटिव पार्टियों के सदस्य शामिल होंगे. घरेलू मोर्चे पर उनकी चुनौती कोलंबिया को आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकालने की होगी जहां बेरोजगारी दर 12 फीसदी है और 46 फीसदी लोग गरीब हैं. अपने चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने 25 लाख रोजगार बनाने का वचन दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह