क्या है युवराज का राज
२५ मार्च २०११युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे युवराज ने निर्णायक मौके पर न केवल नाबाद 57 रन की पारी खेली बल्कि गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए दो विकेट भी चटकाए. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से पटखनी देकर सेमीफाइल में जगह बनाई, जहां 30 मार्च को उसका मुकाबला मोहाली में पाकिस्तान से होगा.
युवराज ने मैच के बाद बताया कि उनके हाल की सफलता के पीछे कोई खास शख्सियत है. हालांकि उन्होंने उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया. युवराज ने कहा, "मैं यह टूर्नामेंट किसी खास शख्स के लिए खेल रहा हूं और जब भी मैं दबाव का सामना करता हूं, उसे याद कर लेता हूं." युवराज ने वादा किया कि अगर भारत दो अप्रैल को खिताबी जंग जीत जाता है तो वह उस शख्स का नाम सभी को बता देंगे.
युवराज अब तक टूर्नामेंट में चार अर्धशतक लगा चुके हैं और इतनी बार वह मैन ऑफ द मैच का इनाम भी जीत चुके हैं.
युवराज ने टूर्नामेंट में 11 विकेट लेने के साथ ही 113.66 की प्रभावी औसत से 341 रन भी बनाए हैं. वर्ल्ड कप से पहले तक युवराज अपने फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होते ही उन्होंने जिम्मेदारी से भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाया.
युवराज ने कहा, "पिछले साल मैं जो भी कर रहा था, वह उल्टा पड़ रहा था." युवराज ने कहा कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी सपने के सच होने जैसा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनःएमजी