क्यूबा और पाकिस्तान में विमान हादसे
५ नवम्बर २०१०क्यूबा के सरकारी रेडियो पर भी अब तक नहीं बताया गया है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की जान बच पाई है या नहीं. एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि यह जहाज एक टर्बोप्रोपेलर वाला जहाज था. सरकारी एयरलाइंस कैरिबियन का यह विमान सांक्टी स्पिरिटस इलाके में गुआसीमाल गांव के पास गिरा.
खबरों के मुताबिक विमान स्थानीय समय के अनुसार सानटियागो डे क्यूबा से शाम चार बजे हवाना के लिए उड़ा था. गुआसीमाल गांव के ऊपर उड़ते वक्त यह विमान धरती पर आ गिरा. गिरने से पहले विमान से आपातकालीन सूचना भी भेजी गई थी.
गुआसीमा अस्पताल के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि विमान हादसे की खबर आई है और उसमें कोई यात्री नहीं बचा है. इस कर्मचारी ने कहा, "उन्होंने अभी अभी फोन किया और कहा कि हादसे में कोई यात्री नहीं बचा है. मुझे नहीं पता यह सच है या नहीं. अब तक वे कोई शव नहीं लाए हैं."
क्यूबा के मीडिया की खबरों में भी अभी यात्रियों के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. इस जहाज में सवार कुल 68 यात्रियों में से 7 विमान चालक दल के सदस्य थे. इनमें 26 विदेशी यात्री भी शामिल हैं.
पाकिस्तान में भी एक छोटे निजी विमान के हादसे का शिकार होने की खबर है. इस पर 22 लोग सवार बताए जा रहे हैं. एक तेल कंपनी का यह विमान कराची से उड़ाने भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत का काम देख रही टीम के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल नूर आलम ने बताया है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार