1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मारी

१८ दिसम्बर २०१०

उत्तर प्रदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी ने अंपायर को गोली मारी. गांव में हो रहे इस लोकल मैच में अंपायर ने एक बल्लेबाज को आउट दिया. इस पर ऐसा विवाद हुआ कि बल्लेबाज ने अंपायर पर गोली चला दी. अंपायर की हालत नाजुक.

https://p.dw.com/p/QfT3
तस्वीर: Picture-Alliance / Photoshot

गोली मारने वाला बल्लेबाज फिलहाल फरार हैं. घायल अंपायर का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक यह घटना बिखारपुर गांव में लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हुई. दो स्थानीय टीम एक दूसरे के खिलाफ खेल रही थी. अमित सिंह अंपायर बने हुए थे.

मैच के दौरान अमित ने आशीष नाम के एक बल्लेबाज को आउट कर दिया. इस पर आशीष ऐसा भड़का कि उसने पहले अंपायर से सीधे बहस की और फिर वह मैदान से बाहर गया और हथियार के साथ दौड़ता हुआ आया. अंपायर को सबके सामने गोली मारने के बाद आशीष फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक अंपायर और बल्लेबाज दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वारदात के बाद अमित की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है और क्रिकेट टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा