क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मल्टी एंट्री वीज़ा
३ अप्रैल २०१०पवार ने कहा, "जो लोग आईसीसी वर्ल्ड कप देखने भारत आ रहे हैं उनके वीज़ा में कुछ बदलाव लाने पर सोचा जा रहा है." उन्होंने कहा कि इस वक़्त भारत के लिए केवल सिंगल एंट्री वीज़ा दिया जाता है, यानी एक बार वीज़ा मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति केवल एक बार भारत आ सकता है. दोबारा देश में प्रवेश करने के लिए उसे फिर नए वीज़ा के लिए आवेदन देना होगा.
पवार ने कहा कि जिन लोगों के पास मैचों की टिकटे होंगी उन्हें मल्टिपल एंट्री वीज़ा देने की बात हो रही है, हालांकि यह नियम पाकिस्तान से आ रहे लोगों के लिए लागू नहीं किया जाएगा.
पवार ने कहा कि 2011 में बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका में हो रहे विश्व कप की तैयारी से वे संतु्ष्ट हैं. "मुझे विश्वास है कि श्रीलंका और दुनिया भर से जो भी लोग खेलों को देखने आएंगे वे श्रीलंका में नए स्टेडियम से ही नहीं बल्कि भारत और बांग्लादेश भी देखके खुश होंगे."
आईसीसी के प्रमुख हारून लोर्गात ने कहा कि 2011 के विश्व कप में 10 करोड़ डॉलर खर्च किए जा रहे हैं. आयोजकों ने कहा है कि मैचों के टिकट इंटरनेट पर खरीदे जा सकेंगे. खेलों का उद्घाटन 19 फ़रवरी 2011 को ढाका में होगा और 2 अप्रैल 2011 को मुंबई में खेल समाप्त होंगे.
रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन
संपादनः महेश झा