क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमें बढ़ाने पर विचार
२० अप्रैल २०११आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जून महीने में हांगकांग में होने वाली सालाना बैठक में एग्जेक्यूटिव बोर्ड से अगले वर्ल्ड कप की रूपरेखा पर विचार करने का आग्रह किया जाएगा.
4 अप्रैल को मुंबई में आईसीसी की एग्जेक्यूटिव बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें फैसला किया गया कि 2015 में सिर्फ पूर्ण सदस्यों को ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने की इजाजत होगी. इस फैसले का आईसीसी के बाकी सदस्यों ने विरोध किया था. इसके बाद आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने फैसले पर दोबारा विचार करने का फैसला किया है.
आईसीसी बयान के मुताबिक पवार ने कहा, "मुझसे इस मामले पर गंभीर विचार के लिए कहा गया है. मैं एग्जेक्यूटिव बोर्ड से इस बारे में सोचने का आग्रह करूंगा. मैं सहयोगी देशों के विचार समझ सकता हूं. आईसीसी इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश करेगी."
बोर्ड ने पिछले साल अक्तूबर में ही फैसला कर लिया था कि 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी.
आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का स्वरूप बदलने की कवायद के तहत यह फैसला किया है. इसके तहत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों को हिस्सा लेने की इजाजत होगी.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया