क्रिकेट 2020 ओलंपिक में!!!
१२ फ़रवरी २०१०क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की आईसीसी की कोशिशों को तब और बढ़ावा मिला जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि वह आईसीसी को मान्यता देते हैं. अब 2020 ओलंपिक्स में क्रिकेट भी शामिल हो सकता है.
आईओसी ने वेंकुअर में विन्टर ओलंपिक खेलों के पहले हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे पर वोटिंग की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के साथ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और पॉवर बोटिंग संघ को भी मान्यता दी गई है.
आईओसी के कम्युनिकेशन निदेशक मार्क एडम्स ने कहा "यह संघ हमारे द्वारा मान्यता प्राप्त हैं जिसका मतलब यह है कि वह अब ओलंपिक्स में हिस्सा ले सकते हैं."
"इसे ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए पहला कदम कहा जा सकता है."
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के इस फ़ैसले के बाद क्रिकेट का तेज़ी से मशहूर होता टी ट्वेंटी फॉर्मेट 2020 ओलंपिक्स खेलों में शामिल हो सकता है. हालांकि अभी आईसीसी ने साफ़ नहीं किया है कि ओलंपिक्स में कौन सा फ़ॉर्मेट रखा जाए.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोरगाट ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है और इसे ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की दिशा में पहला कदम बताया है.
रिपोर्टःपीटीआई/आभा मोंढे