क्रिसमस बाजार में जहर: पुलिस की जांच
१४ दिसम्बर २०११यूरोप में इन दिनों क्रिसमस बाजारों की धूम है. कई बड़े शहरों में एक से ज्यादा क्रिसमस मार्केट भी लगे हैं. बर्लिन भी इन्हीं में से एक है. इन बाजारों में खास तरह की गर्म मसालेदार वाइन मिलती है, जिसे लोग सर्दियों में पीना बेहद पसंद करते हैं. इसी वाइन में जहरीले पदार्थ मिला कर बर्लिन में कई लोगों को पिलाई गई है. एक बाजार के प्रमुख चार्ल्स ब्लूम ने सबसे ज्यादा बिकने वाले जर्मन अखबार बिल्ड से बातचीत में कहा कि इस व्यक्ति के पकड़े जाने पर वह एक हजार यूरो यानी करीब सत्तर हजार रुपये का ईनाम देने को तैयार हैं, "जो भी इस व्यक्ति को पकड़ ले, उसे मैं फौरन यह रकम दे दूंगा."
सोमवार को हुए हादसे में इस व्यक्ति ने एक 39 साल की महिला और उसके 43 साल के दोस्त को वाइन दी, जिसे पीने के बाद उन्हें चक्कर आने लगा और महिला उल्टी करने लगी. पिछले हफ्ते इसी तरह के आठ और मामले सामने आए थे. उस वक्त सैंटा की पौशाक पहने एक व्यक्ति ने लोगों को यह कह कर वाइन के शॉट दिए कि वह अपने बच्चे के जन्म की खुशी मना रहा है. शराब पीने के फौरन बाद लोग बीमार हो गए और उन में से कईयों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा. एक पीड़ित की याददाश्त पर भी असर पड़ा है.
पुलिस की एक प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, "हम जांच कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं." ये हादसे शहर में तीन अलग अलग बाजारों में हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जहर देने वाला व्यक्ति एक ही है. पुलिस का कहना है कि लोगों को जान बूझ कर जहर दिया गया.
रिपोर्ट: एएफपी, डीपीए/ईशा भाटिया
संपादन: महेश झा