खमेनेई हिटलर जैसे हैं: नेतनयाहू
२५ मार्च २०११बेन्जामिन नेतनयाहू रूस की यात्रा पर हैं. रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात से पहले उन्होंने कहा कि "हिटलर ने पहले दुनिया पर फतह की शुरुआत की और फिर उसने परमाणु अस्त्र विकसित करना शुरू किया. खमेनेई उलटे रास्ते पर जा रहे हैं." इस्रायली प्रधानमंत्री का यह भी कहना था कि मध्य पूर्व में विरोध आंदोलनों की रोशनी में ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर फिर एकबार नजर डालना जरूरी हो गया है.
अरब दुनिया में लोकतांत्रिक आंदोलन की लहर से इस्रायली नेतृत्व खासा परेशान नजर आ रहा है. नेतनयाहू के वक्तव्य से भी इसकी झलक मिलती है. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ते तनावों में "बहुतेरे जोखिम छिपे हुए हैं और इस्लामी चरमपंथी इनका फायदा उठा सकते हैं."
नेतनयाहू का कहना है कि इस समय ईरान को परमाणु अस्त्र बनाने से रोकना सबसे महत्वपूर्ण है. अगर इस नेतृत्व के हाथों में परमाणु अस्त्र आ गया, फिर कभी उसका पतन नहीं होगा. फिर वे दूसरे देशों को धमकी देंगे. उन्होंने कहा, "ईरान पर खमेनेई का नियंत्रण है. मुझे उनकी धर्मांधता और आधुनिक विश्व से नफरत का पता है."
फलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी इसी समय रूस की यात्रा कर रहे हैं. नेतनयाहू ने उन पर आरोप लगाया कि वे इस्रायल के साथ शांति वार्ता नहीं शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब्बास सारी दुनिया की यात्रा करते हैं, लेकिन वे इस्रायल नहीं जाना चाहते.
मंगलवार को अब्बास रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से मिले थे. बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि अप्रैल में मध्य पूर्व चौकड़ी की बैठक होगी. इस चौकड़ी में संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ व अमेरिका के साथ रूस भी शामिल है. रूस कई सालों से मध्य पूर्व विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: ओ सिंह