1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खून से सना सीरियाई शहर हूला

२६ मई २०१२

सीरिया के विपक्ष 'सीरियन नेशनल काउंसिल' ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से तुरंत देश में दखल देने की मांग की है. शुक्रवार शाम से अब तक सीरिया में करीब 90 लोग मारे गए हैं. इनमें बच्चे भी हैं.

https://p.dw.com/p/152sH
तस्वीर: REUTERS

सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले संयुक्त राष्ट्र के दल ने इस बात की पुष्टी की है. दल के अनुसार सेना ने शुक्रवार शाम हूला शहर में हमला किया. पूरी रात गोलाबारी चलती रही. इस हमले में 25 बच्चों की भी जान गई.

दल ने कहा है कि कई लोग शहर छोड़ कर जा रहे हैं. लोगों को इस बात का डर है कि सेना होम्स शहर पर भी इसी तरह का हमला करेगी.

यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में सड़कों पर बिखरे शवों को देखा जा सकता है. यह दिल दहला देने वाली तस्वीरें हैं जिससे राष्ट्रपति बशद अल असद सरकार की बर्बरता का पता चल रहा है. ब्रिटेन स्थित इस दल ने अपनी रिपोर्ट में अरब लीग और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निंदा करते हुए कहा है कि जिस समय सीरिया की हुकूमत ने यह नरसंहार किया पूरी दुनिया चुप चाप बैठे उसे देखती रही.

वहीं विपक्षी पार्टी के अनुसार मारे गए लोगों की संख्या अधिक है. शनिवार को एसएनसी की प्रवक्ता बसमा कोडमानी ने बताया, "सेना 110 से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है. इसमें से आधे से ज्यादा बच्चे हैं. कई लोगों के पूरे परिवार मारे गए हैं."

Syrien Proteste Baschar al-Assad
बशर अल असद के खिलाफ प्रदर्शनतस्वीर: Reuters

सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की रिपोर्ट में कहा गया है कि बशर अल असद के खिलाफ लड़ने वाले दलों ने कई शहरों के महत्वपूर्ण हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और पूरे देश में काफी नुकसान हो रहा है. इस रिपोर्ट पर अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा होनी है.

पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अनान के नेतृत्व में यूएन और अरब लीग ने सीरिया के लिए शांति योजना तैयार की थी. इस योजना को अमल में भी लाया गया और 12 अप्रैल को देश में युद्धविराम घोषित किया गया. लेकिन इसके बाद से हर रोज इसका उल्लंघन किया जा रहा है. अनान के प्रवक्ता अहमद फावजी ने कहा कि अनान अगले हफ्ते सीरिया का दौरा करेंगे ताकि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. माना जा रहा है कि अनान शुक्रवार को सीरिया पहुंचेंगे.

सीरिया में बीते साल मार्च से राष्ट्रपति असद के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन हो रहा है. संघर्ष में अब तक 12,600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

आईबी/ओएसजे (एएफपी)