खेलों की तैयारी से मंत्रियों का समूह संतुष्ट
१६ अगस्त २०१०मंत्री समूह के अध्यक्ष शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले सारे स्टेडियम तैयार हो जाएंगे और इसके लिए खेलों के कार्यक्रम में किसी बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं और आए दिन खेल की तैयारियों से जुड़ी गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं. खेल शुरू होने तक तैयारियां पूरी नहीं होंगी, इसे लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही हैं. हालांकि खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी के लिए बनाए गए मंत्री समूह ने तैयारियों पर संतोष जाहिर किया है. रविवार को इस मंत्रियों के समूह की पहली बैठक हुई. करीब तीन घंटे चली बैठक में खेलों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान मंत्रियों ने ऑस्कर विजेता एआर रहमान के रचे कॉमनवेल्थ गेम्स थीम सांग को भी सुना.
बैठक के बाद जयपाल रेड्डी ने कहा, "हमने आपस में और एआर रहमान, फिल्म निर्दशक श्याम बेनेगल, और प्रोड्यूसर भारत बाला के साथ चर्चा कर ली है. मंत्री समूह ने थीम सांग को मंजूरी दे दी. अगले 10 दिनों में इसे देश की जनता के सामने पेश कर दिया जाएगा." रेड्डी ने बताया कि गाने की अंतिम तैयारी में थोड़ा बहुत काम बाकी है.
इस मौके पर एआर रहमान ने बताया कि सारे मंत्रियो ने उनके बनाए गीत को सराहा और पंसद किया. रहमान ने कहा कि बाकी जानकारी वो बाद में देंगे. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी भी मौजूद थे. हालांकि माना जा रहा है कि मंत्रियों और कैबिनेट सचिवों की कमेटी उनके पर कतरने के लिहाज से ही बनाई गई है. हालांकि कलमाड़ी ने कहा "सब कुछ ठीक ढंग से हो रहा है, मुझे गाना बहुत पसंद आया." मंत्रियों के समूह में रेड्डी और कलमाड़ी के अलावा खेल मंत्री एमएस गिल भी हैं. बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी हिस्सा लिया. मंत्री समूह को खेल का आयोजन ठीक ढंग से कराने के लिए फैसले लेने की छूट दी गई है.
रेड्डी ने कहा कि फिलहाल सबका ध्यान इस बात पर है कि खेलों का आयोजन ठीक ढंग से हो और उद्घाटन समारोह शानदार तरीके से हो. कैबिनेट को खेल की तैयारियों से जुड़ी जानकारी हर हफ्ते देने का इंतजाम किया गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः ए जमाल