1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

खौलते तेल की कड़ाही में धमाका, एक की मौत

९ सितम्बर २०१९

जर्मनी के एक गांव में स्थानीय मेले के दौरान तेल की कड़ाही में धमाका हुआ. इस अजीबोगरीब हादसे ने पुलिस को भी उलझा दिया है.

https://p.dw.com/p/3PHis
Pfanne
तस्वीर: Fotolia

जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक यह धमाका जर्मनी के पश्चिमी राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के फ्रॉएडेनबेर्ग गांव में आयोजित एक स्थानीय मेले के दौरान हुआ. मेले में खाने पीने के एक स्टॉल में बड़ी कड़ाही में तेल उबल रहा था. धमाका उसी कड़ाही में हुआ. उबलता तेल दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर गिरा.

हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 14 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक मेले में करीब 100 लोग पहुंचे थे.

जांचकर्ताओं को अंदेशा है कि खौलते तेल में बारिश की बूंदें गिरने से धमाका हुआ. अधिकारियों का कहना है कि धमाके की असली वजह और खौलते तेल के ऐसे व्यवहार को समझने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी.

ओएसजे/आरपी (एपी, डीपीए)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |