1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'गंभीर की कमी खलेगी, कार्तिक खोलेंगे पारी'

१० सितम्बर २००९

भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज़ों का फ़ैसला हो गया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ दिनेश कार्तिक पारी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि गौतम गंभीर की कमी बहुत खलेगी.

https://p.dw.com/p/JcPp
कार्तिक को कमानतस्वीर: AP

चोट लगने की वजह से गौतम गंभीर वनडे टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग पहले ही टीम में नहीं थे. ऐसे में दो मंझे हुए ओपनर बल्लेबाज़ों की कमी टीम इंडिया को खलनी लाज़िमी है. कप्तान धोनी का कहना है कि हमारे पास यही उपाय बचता है कि दिनेश कार्तिक, सचिन तेंदुलकर के साथ मिल कर पारी की शुरुआत करें.

England vs India Twenty20 World Cup cricket match
कप्तान को कार्तिक पर भरोसातस्वीर: AP

टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले कप्तान धोनी ने कहा, "कल दिनेश कार्तिक पारी की शुरुआत करेंगे क्योंकि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में बहुत अच्छा अभ्यास किया है. इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है."

धोनी ने कहा, "दिनेश ने वेस्ट इंडीज़ में पारी की शुरुआत की है और वह टेस्ट मैचों में भी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. निश्चित तौर पर कल वही पारी की शुरुआत करेंगे."

पहले समझा जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर पारी की शुरुआत करेंगे और धोनी, युवराज जैसे बल्लेबाज़ मध्य क्रम को मज़बूती देने का काम करेंगे. लेकिन गौतम गंभीर के अचानक चोटिल होने के बाद सारे समीकरण गड़बड़ा गए. दूसरे तूफ़ानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग पहले ही टीम से बाहर हैं, जबकि ज़हीर ख़ान भी टीम में नहीं हैं.

गौतम गंभीर की जगह विराट कोहली को टीम में बुला लिया गया है. कोहली ख़ुद चोटिल थे और बैंगलोर में इलाज करा रहे थे. भारत, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच श्रीलंका में तीन देशों का वनडे टूर्नामेंट है. जिसके बाद सभी देश दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां आठ देशों का वनडे टूर्नामेंट चैंपियन्स ट्रॉफ़ी खेला जाना है. भारत अगर श्रीलंका में ख़िताब जीत जाता है तो टीम इंडिया वनडे में पहले नंबर की टीम बन जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे