1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गज़ा की नाकेबंदी खत्म करने की प्रक्रिया शुरू

२१ जून २०१०

इस्रायल ने गजा की नाकेबंदी खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की. इस्रायली सरकार ने प्रतिबंध से मुक्त चीजों की सूची बनाई है. कैबिनेट के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, हम गजा के साथ अपनी सीमा खोलने को तैयार हैं.

https://p.dw.com/p/Ny7l
खत्म होगी नाकेबंदीतस्वीर: AP

सरकार की सूची में शामिल प्रतिबंधित चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीजों को लिए इस्रायल सीमा खोलने के लिये तैयार हो गया है. यह बात इस्रायली प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान में कही गई है. प्रतिबंधित चीजों की सूची में हथियार और ऐसी चीजों का जिक्र है जिनका इस्तेमाल सेना करती है, या फिर ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल आम जनता और फौज दोनों के लिए हो सकता है. इनके अलावा कोई भी सामान सीमापार कराया जा सकता है. हालांकि समुद्री सीमा पर लगी रोक अभी भी जारी रहेगी और जहाज़ों को गजा़ पट्टी में घुसने की इजाज़त नहीं होगी.

तीन साल से मकान बनाने के सामान को भी गजा ले जाने पर रोक है. अब ये रोक खत्म कर दी गई है लेकिन केवल उन्हीं मकानों के लिए जिनकी अनुमति फलीस्तीनी सरकार ने दी है और जो अंतरराष्ट्रीय निगरानी में बनाए जा रहे हैं. इस्रायली सरकार ने कहा है कि स्कूल, स्वास्थ्य, पानी और शौचालयों के साथ ही संयुक्त राष्ट्र के मकान निर्माण की योजनाओं को तेजी से अमल में लाया जाएगा. गजा से लोगों को लाने और ले जाने के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के मसले पर भी विचार किया जाएगा.

Israel Flash-Galerie Netanjahu ein Jahr im Amt mit Tony Blair 2007
नाकेबंदी हटाने का भरोसातस्वीर: AP

इस्रायली सरकार का ये भी कहना है कि गजा में मौजूद सुरक्षा बलों की तैनाती कायम रहेगी और हमास को आतंकी संगठन ही माना जाएगा. इस्रायल का कहना है कि हमास ने गजा को अपने कब्जे में ले लिया है और इसे जंग का मैदान बना दिया है. यहां से इस्रायल और उसके नागरिकों पर हमले किए जाते हैं.

रविवार को मध्यपूर्व एशिया के विशेष दूत टोनी ब्लेयर को प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गज़ा की नाकेबंदी पर अपनी नई नीतियों के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टोनी ब्लेयर ने कहा कि इस्रायल की नई नीति का स्वागत किया है. पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि उनका ध्यान इस बात पर ज्यादा रहेगा कि गजा में इस नीति को कैसे लागू किया जा रहा है. इस्रायली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गजा में हथियारों की तस्करी रोकने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि इस्रायली सैनिक गिलाड शलित को हमास ने बंधक बनाकर रखा है जिसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए. जवाब में ब्लेयर ने कहा कि "मैं चार साल से हमास के कब्जे में रह रहे गिलाड की रिहाई की मांग करता हूं. हम गिलाड की रिहाई के लिए अपनी कोशिशों को और तेज करेंगे."

2006 में गिलाड को बंधक बनाए जाने के बाद से ही इस्रायल ने गजा की नाकेबंदी कर दी थी. 2007 में हमास के चुनाव जीतकर सत्ता में आने के बाद नाकेबंदी और सख्त कर दी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ ए रंजन

संपादनः ओ सिंह