1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी का बेटा सादी भागा नाइजर में

१२ सितम्बर २०११

लीबिया के नेता मोअम्मर गद्दाफी का बेटा सादी अफ्रीकी देश नाइजर भाग गया है. वहीं लीबिया के विद्रोहियों ने कहा है कि वे 10 दिन के अंदर अंतरिम सरकार का गठन कर देंगे. गद्दाफी के गृहनगर सिर्ते में लड़ाई तेज.

https://p.dw.com/p/12XBf
तस्वीर: AP

नाइजर सरकार के न्याय मंत्री और प्रवक्ता मारू अमोदू ने कहा, "वह फुटबॉलर गद्दाफी था, काफिला उत्तरी नाइजर के अगादेज की ओर गया है और सोमवार को निमेय पहुंच सकता है."

मोअम्मर अल गद्दाफी के सात बच्चों में तीसरे बेटे सादी को नाइजर में लोग फुटबॉलर के तौर पर पहचानते हैं. 38 साल के सादी ने पिछले महीने कहा था अगर उनके समर्पण से खून संघर्ष रुकता है तो वह समर्पण के लिए तैयार हैं.

2003 में इटली के फर्स्ट डिविजन फुटबॉल क्लब पेरुगिया ने उन्हें टीम में शामिल किया था लेकिन वह एक भी बार मैदान पर नहीं उतर सके. उनके खून में प्रतिबंधित पदार्थ नैन्ड्रोलोन पाया गया था.  

Libyen Familie Gaddafi Flash-Galerie
फुटबॉलर रहे सादी गद्दाफीतस्वीर: picture alliance/dpa

2004 में उन्होंने सेना में जाने के लिए फुटबॉलर का करियर त्याग दिया और फिर उन्होंने सेना की एलिट टुकड़ी का नेतृत्व किया.

गद्दाफी नहीं

नाइजर ने शुक्रवार कहा था कि अगर कोई वान्टेड लिबियाई वहां पहुंचता है तो जानकारी दी जाएगी. नाइजर ने पुष्टि की है कि गद्दाफी शासन के वायुसेना प्रमुख अल रिफि अली अल शरीफ सहित तीन जनरल अगादेज पहुंचे हैं. लेकिन गद्दाफी के निमेय में होने के समाचार से इनकार किया गया है.

Libyan Transitional National Council chairman Mustafa Abdel Jalil, center right, flanked with Libya former rebels' Tripoli military commander Abdel Hakim Belhaj, left, tries to find his way upon his arrival at Metiga airport in Tripoli, Libya, Saturday, Sept. 10, 2011. (Foto:Francois Mori/AP/dapd
लीबिया में अंतरिम राष्ट्रीय परिषद के चेयरमैन मुस्तफा अब्देल जलिलतस्वीर: dapd

लीबिया की नेशनल ट्रांसिशनल काउंसिल (एनटीसी) के उप प्रमुख महमूद जिब्रिल ने त्रिपोली में कहा कि नई अंतरिम सरकार 10 दिन के अंदर बना दी जाएगी. 

रविवार को गद्दाफी की सेनाओं और एनटीसी विद्रोहियों के बीच तेज संघर्ष हुआ. त्रिपोली से 180 किलोमीटर दूर बानी वालिद में तीन लड़ाके मारे गए और कम से कम 15 घायल हुए हैं. 

एनटीसी के अंतरिम नेता मुस्तफा आब्देल जलील ने बानी वालिद, सिर्ते और साभा में हमले को हरी झंडी दे दी थी.

भागे बेटे

सादी गद्दाफी के नाइजेर में मिला है. वहीं गद्दाफी के दो अन्य बेटे मोहम्मद और हन्निबाल इकलौती बहन आएशा अल्जीरिया में हैं. तो कुल मिला कर मुत्तासिम और खामिस बचते हैं जो शाही सेना का नेतृत्व करते हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत सैफ अल इस्लाम की तलाश युद्ध अपराध के मामले में कर रही है. एक अन्य बेटे सैफ अल अरब के संघर्ष में मारे जाने की खबर है. मारू अदामू ने गद्दाफी मामले में कहा है कि वह सिर्फ मानवीय प्रतिबद्धता पूरी करेंगे. अमेरिका और कई अन्य. देशों ने अपने पड़ोसी देशों से गद्दाफी को शरण नहीं देने की अपील की है. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने लिखा है कि गद्दाफी के शासन में बाहरी खुफिया सेवा देखने वाले और पूर्व प्रधानमंत्री बोजैद दोर्दा को विद्रोहियों ने त्रिपोली में पकड़ लिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी