1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्मियों में डूब रहे हैं रूसी

१९ जुलाई २०१०

रूस में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसकी वजह से हजारों रूसियों की जान चली गई है. वे गर्मी की बलि नहीं चढ़ रहे, बल्कि गर्मी से निजात पाने की कोशिशों में उन्हें जान गंवाना पड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/OOjz
झील किनारे राहत का सहारातस्वीर: RIA Novosti

रूस में हर रोज दर्जनों लोग पानी में तैरने के लिए उतरने के बाद जान गंवा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर नशे में चूर वे लोग हैं, जो भीषण गर्मी से पार पाने के लिए पहले वोडका और बाद में ठंडे पानी की शरण लेना चाहते हैं. लेकिन पानी में उतरने के बाद वे अपने होश खो बैठते हैं और तैर नहीं पाते हैं, बल्कि डूब जाते हैं.

Jekaterinburg Stadt in Russland
पानी की पास आम लोगतस्वीर: picture alliance / ZB

रूस में इस साल पारा 37 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जो हाल के सालों में रिकॉर्ड गर्मी दर्शाता है. इस दौरान रूस की राजधानी मॉस्को के आस पास लोगों को तालाबों और झीलों के पास जमा होते देखा जा सकता है. उनके साथ बच्चे भी होते हैं और हाथों में वोडका की बोतलें भीं. रूसी इमरजेंसी मंत्रालय के एक प्रवक्ता वादीम सेरियोगिन ने कहा, "रूस का इमरजेंसी मंत्रालय मौजूदा स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है. पिछले दिन ही दो बच्चों सहित 49 लोग डूब गए हैं."

उन्होंने बताया कि सिर्फ जून के महीने में रूस में 1200 से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि पांच से 12 जुलाई के बीच भी रूस में 233 लोगों को जान गंवानी पड़ी. मंत्रालय ने बताया, "मरने वाले ज्यादातर लोग जबरदस्त नशे में थे. बच्चों की मौत भी हुई क्योंकि उनके मां बाप ने ध्यान ही नहीं दिया." पिछले हफ्ते दक्षिण रूस के समर कैंप में छह बच्चों की मौत हो गई क्योंकि उनकी देख भाल करने वाले लोग नशे में होश खो बैठे थे.

Russland Land und Leute Frau mit Computer im Park von Moskau
तालाबों के पास जमा होते लोगतस्वीर: RIA Novosti

मौसम विभाग का कहना है कि रूस में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने कहा है कि इस साल की गर्मियां खेती के लिए भी बेहद खराब साबित हो रही हैं. रूस में इस 130 साल के बाद सूखे की सबसे खराब स्थिति है.

सरकार ने 16 राज्यों में गर्मी की विभीषिका को देखते हुए इमरजेंसी लगा दी है, जबकि 17 जुलाई को होने वाले परंपरागत सैनिक कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया. इस फेस्टिवल में घुड़सवार रूसी सैनिक अपने करतब दिखाते हैं. लेकिन गर्मी को देखते हुए उनकी सेहत खराब होने का खतरा था.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः उभ