1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश हुआ म्लादिच

२७ मई २०११

स्रेब्रेनित्सा नरसंहार के आरोपी रात्को म्लादिच को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया है. खराब सेहत के कारण अदालत में पूछताछ रोकी गई. मेडिकल जांच के बाद तय होगा कि म्लादिच मुकदमे का सामना करने के लिए फिट है या नहीं.

https://p.dw.com/p/11Ot1
FILE In this June 28, 1996 file photo Bosnian Serb military commander General Ratko Mladic, center, smiles as he visits troops to mark both the fourth anniversary of the founding of his Bosnian Serb army and St. Vitus' Day, the anniversary of the Serb defeat by the Turks at Kosovo in 1389, near the village of Han Pijesak, some 40 miles east of Sarajevo. Belgrade media reports Thursday May 26, 2011 that a man suspected to be Europe's most wanted war crimes fugitive Ratko Mladic has been arrested in Serbia. Serbia state TV said a man who identified himself as Milorad Komadic when he was arrested Thursday is the wartime Bosnian Serb army commander. It gave no other details. (AP Photo)
गिरफ्त में मोस्ट वांटेडतस्वीर: AP

म्लादिच यूरोप का मोस्ट वांन्टेड व्यक्ति है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह मुकदमे का सामना करने के लिए फिट है. सर्बियाई मीडिया के मुताबिक खराब सेहत के कारण रात्को म्लादिच से पूछताछ को रोक दिया गया. वकील मिलोस सालजिच ने बताया कि म्लादिच का स्वास्थ्य सही नहीं है और कुछ समय पहले उसे दौरा पड़ चुका है जिसकी वजह से वह काफी कमजोर महसूस कर रहा है.

रात्को म्लादिच से जज ने पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन प्रयास विफल रहा क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. उसे मेडिकल जांच से गुजरना है और शुक्रवार को यह तय हो पाएगा कि क्या वह कोर्ट में पेशी के लिए स्वस्थ है. अदालत में उसे दवाइयों के साथ लाया गया. सालजिच का कहना है कि म्लादिच को बातचीत करने में मुश्किल होती है लेकिन वह समझ सकता है कि क्या हो रहा है.

म्लादिच का होगा प्रत्यर्पण

पुलिस ने जब लजारेवो गांव में एक घर पर छापा मारा, उस समय म्लादिच के पास हथियार था, लेकिन उसने गिरफ्तारी का विरोध नहीं किया. पुलिस ने बताया कि म्लादिच ने गिरफ्तारी का विरोध करने की कोशिश नहीं की. सर्बियाई युद्धापराध मामले में अभियोजन पक्ष का कहना है कि म्लादिच से पूछताछ शुक्रवार को होगी.बेलग्रेड में अधिकारियों का कहना है कि म्लादिच को द हेग में युद्धापराध ट्राइब्यूनल में प्रत्यर्पण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसे पूरा होने में एक हफ्ते का समय लगेगा.

FILE - This is an undated photo of former Bosnian Serb leader Radovan Karadzic, left, and Gen. Ratko Mladic at an assembly session in Pale, near Sarajevo, Bosnia. Mladic, Europe's most wanted war crimes fugitive, has been arrested in Serbia, the country's president said Thursday, May 26, 2011. Mladic has been on the run since 1995 when he was indicted by the U.N. war crimes tribunal in The Hague, Netherlands, for genocide in the slaughter of some 8,000 Bosnian Muslims in Srebrenica and other crimes committed by his troops during Bosnia's 1992-95 war. (AP Photo/Srdjan Ilic)
तस्वीर: AP

1995 में स्रेब्रेनित्सा में 8,000 बोस्नियाई मुसलमानों के नरसंहार का मास्टमाइंड होने का आरोप म्लादिच पर लगा है. खबर की पुष्टि करते हुए सर्बिया के राष्ट्रपति बोरिस तादिच ने बताया कि रात्को म्लादिच को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विरोध और स्वागत

म्लादिच की गिरफ्तारी के बाद से सर्बिया के लजारेवो गांव में गुस्सा और अविश्वास का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बात सब जानते थे कि म्लादिच वहां रह रहा है. उसे बहुत से सर्बियाई हीरो मानते हैं. कई लोगों ने आशंका जताई है कि म्लादिच की गिरफ्तारी नाटक है. सर्बियाई पुलिस ने म्लादिच की गिरफ्तारी के बाद देश भर में सुरक्षा बढ़ा दी है. म्लादिच को हीरो मानने वाले लोग उसके समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.

यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रात्को म्लादिच की गिरफ्तारी के बाद सर्बिया की प्रशंसा की है. यूरोपीय संघ के अधिकारी स्टीफन फ्यूले ने ब्रसेल्स में बताया कि यूरोपीय संघ का हिस्सा बनने के सर्बियाई प्रयासों में लगा अवरोध अब हट गया है. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोसे मैन्युएल बारोसो ने म्लादिच की गिरफ्तारी को ईयू के लिए सकारात्मक बतायता है. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि म्लादिच की गिरफ्तारी यूरोप के लिए अच्छी खबर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी