गूगल का धमाका, टीवी सर्विस लॉन्च
२१ मई २०१०गूगल का 'स्मार्ट टीवी' टेलीविजन और कंप्यूटर दोनों पर चलेगा. इसके लिए टीवी को गूगल सर्च बॉक्स से जोड़ना होगा. गूगल सर्च बॉक्स ऑन होते ही दुनिया भर के टीवी चैनलों की लिस्ट बना देगा. इससे लोग टीवी पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे और इंटरनेट पर काम भी कर सकेंगे.
गुरुवार को इस एलान के साथ गूगल प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर ऋषि चंद्रा ने कहा, ''घर के टीवी में वीडियो बड़ा, उजालेदार और बेहतरीन दिखाई पड़ेगा. यह कोई कंप्यूटर या मोबाइल फोन नहीं है.''
झंझट और तकनीकी मुश्किलें कम करने के लिए सोनी कंपनी ख़ास तरह के टीवी सेट तैयार कर रही है. कहा जा रहा है कि नए टीवी सेट्स इसी साल दिसंबर तक बाज़ार में आ जाएंगे. हालांकि सोनी ने टीवी सेट की कीमत सार्वजनिक नहीं की है.
दरअसल इसके पीछे विज्ञापन का बड़ा बाज़ार है. दुनिया भर में इस वक्त करीब चार अरब लोग टीवी इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ अमेरिका में ही हर साल टीवी विज्ञापनों पर 70 अरब डॉलर खर्च किए जाते हैं. गूगल की नज़र अब इसी अपार बाज़ार पर है. इसे देखते हुए अब कई चैनल गूगल से संपर्क करने लगे हैं.
वैसे कुछ अन्य कंपनियां इंटरनेट टीवी सफलता से चला रही है. इस वजह से गूगल के इंजीनियरों पर यह प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने का ख़ासा दवाब था. एप्पल के आईफोन से भी गूगल को कड़ी टक्कर मिल रही है. यही वजह है कि अब कंपनी ने दावा किया है कि उसके एन्ड्रॉयड फोन को स्मार्ट टीवी, इंटरनेट और फोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा.
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गूगल टीवी के बारे में ज़्यादा और सटीक जानकारी मिल पाएगी. अभी गूगल ख़ुद भी कई बातें छुपाए रखना चाहता है. इसीलिए गूगल ने टीवी को लेकर लोगों को उलझाए रखने वाला ही सही, लेकिन एक बड़ा एलान किया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार