1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल स्ट्रीट व्यू अब बैंगलोर में

२६ मई २०११

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को भारतीय शहर बैंगलोर में 'स्ट्रीट व्यू' प्रॉजेक्ट की शुरुआत की. इसके जरिए शहर की सारी सड़कों को गूगल के नक्शों में देखा जा सकेगा.

https://p.dw.com/p/11Oc2
तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्ट्रीट व्यू एक ऐसी सेवा है जिससे शहर की हर सड़क के हर कोने को इंटरनेट पर देखा जा सकता है. यह जानकारी कारों और तीन पहियों वाली साइकिलों में रखे कैमरों से ली जाएगी. नक्शा देखने वाले लोग अब इसके जरिए शहर की सारी सड़कों और इमारतों को घर बैठे कंप्यूटर पर देख सकेंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह तो बिलकुल अपने मोबाइल या कंप्यूटर के डेस्कटॉप से एक सड़क पर चलने जैसा है."

लेकिन बैंगलोर के अलावा भारत के बाकी शहरों में स्ट्रीट व्यू को लाने की योजना के बारे में कोई खबर नहीं है. भारत की सड़कों और शहरों में भीड़ भी इसकी वजह हो सकते हैं.

Google Street View
तस्वीर: picture alliance/dpa

स्ट्रीट व्यू को लेकर देशों की अलग अलग प्रतिक्रिया रही है. अमेरिका में स्ट्रीट व्यू काफी लोकप्रिय है लेकिन जर्मनी में नागरिक नहीं चाहते कि उनके घर किसी भी तरह के मानचित्र में दिखें. स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने एक फैसला सुनाया है जिसके मुताबिक स्ट्रीट व्यू में दिखने वाले घरों को पहचाना नहीं जा सकेगा. गूगल इस फैसले के खिलाफ अपील करना चाहता है.

फ्रांस में भी सरकार ने गूगल पर एक लाख यूरो का जुर्माना ठोका क्योंकि वह जानकारी के बहाने निजी तस्वीरें जमा कर रहा था. गूगल ने कहा है कि वह ब्रिटेन में जमा किए गए ईमेल अड्रेस और उनके पासवर्ड भी मिटा देगा. स्ट्रीट व्यू के दौरान उसने वायरलेस नेटवर्कों के जरिए यह जानकारी हासिल की थी.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः वी कुमार