गेल ने एक ओवर में बनाए 37 रन
९ मई २०११रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक ओवर में 37 रन ठोंक डाले. इस ओवर में सात गेंदें फेंकी गईं और गेल ने हरेक को बाउंड्री के पार पहुंचाया. हालांकि इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद वह कुल 44 रन ही बना सके. लेकिन उनकी टीम ने बडे़ आराम से मैच जीत लिया.
वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने पारसनाथ परमेश्वरम के एक ओवर में चार छक्के और तीन चौके लगाए. पहली दोनों गेंदों पर छक्का पड़ा. लेकिन दूसरी गेंद नो बॉल हो गई और जब दोबारा फेंकी गई तो गेल ने दो लगातार चौके लगाए. लेकिन इस ओवर में तो वह कहर बरपाने उतरे थे. लिहाजा अगली दो गेंदों पर फिर दो छक्के जड़े. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने ओवर को 37 रन पर खत्म किया.
गेल विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. लेकिन तिलकरत्ने दिलशान की 52 रन की नाबाद पारी ने बैंगलोर को 125 के पार पहुंचा दिया. लिहाजा बैंगलोर ने छह ओवर और पांच गेंद बाकी रहते मैच 9 विकेट से जीत लिया.
आईपीएल के एक अन्य मैच में पुणे वॉरियर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर सात लगातार हार के बाद एक जीत दर्ज की.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ