1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोवा फिल्म फेस्टिवल में पीपली लाइव

२१ नवम्बर २०१०

भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई पीपली लाइव को पणजी में होने वाले भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में खास तौर से दिखाया जाएगा. वैसे स्वर्ण मयूर हासिल करने की दौड़ में भारत की तरफ से तीन अन्य फिल्में होंगी.

https://p.dw.com/p/QEUm
पीपली लाइव का नत्थातस्वीर: Aamir Khan Productions

गोवा की राजधानी पणजी में होने वाले आईएफएफआई के आयोजकों ने बताया, "फेस्टिवल के दौरान पीपली लाइव की स्पेशल स्क्रीनिंग हो सकती है. इस दौरान फिल्म के कलाकार और इसके निर्माण से जुड़े लोग भी मौजूद होंगे." निर्देशक के तौर पर पहली बार हाथ आजमाने वाली अनुषा रिजवी की इस फिल्म में किसानों की आत्महत्या और उस पर होने वाली राजनीति और मीडिया के तमाशे को व्यंगात्मक अंदाज में पेश किया गया है.

आमिर खान प्रोडक्शंस की इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रघुवीर यादव, ओंकार दास मणिकपुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शालिनी वत्स और मलाइका शिनॉय जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं. इस फिल्म को भारत की तरफ से 83वें अकेडमी पुरस्कारों के लिए भेजा गया है जहां वह दुनिया भर से आईं चुनिंदा फिल्मों से सर्वोत्तम विदेशी फिल्म की श्रेणी में मुकाबला करेगी.

वैसे आईएफएफआई की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाई जाने वाली 18 फिल्मों में तीन भारत से होंगी. इनमें विहिर (मराठी), मोनेर मानुष (बांग्ला) और जस्ट अनॉदर लव स्टोरी (अंग्रेजी) शामिल हैं. कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में पुरस्कार जीतने वाली निर्देशक उमेश विनायक कुलकर्णी की फिल्म विहिर दो किशोर लड़कों की कहानी है कि किस तरह वे अपनी जिंदगी और मौत से जुड़े सवालों का सामना करने के लिए मजबूर हैं.

वहीं वरिष्ठ फिल्मकार गौतम घोश की फिल्म मोनेर मानुष सुनील गंगोपाध्याय के उपन्यास पर बनी है. यह उपन्यास रहस्मयी कवि लालोन फकीर पर आधारित है. फिल्म में लालोन का किरदार सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी ने निभाया है. कौशिक गांगुली की जस्ट अनॉदर लव स्टोरी एक समलैंगिक फिल्मकार (निर्देशक रितुपर्णो घोष) और महिला व पुरुष, दोनों की तरफ आकर्षित होने वाले सिनेमेटोग्राफर की कहानी है जो अपनी निजी जिंदगी को फिर से कसौटियों पर आंकते हैं. सिनेमेटोग्राफर का किरदार इंद्रनील सेनगुप्ता ने निभाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें