गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरे के लिए फिट
३० जून २०११भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खुद को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए फिट करार दिया है. गंभीर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात के लिए नई बल्लेबाजी रणनीति बनाई है.कंधे की चोट की वजह से वेस्ट इंडीज का दौरा नहीं कर पाए गंभीर का मानना है कि इंग्लैंड के हालात में सफल होने के लिए भारतीय बल्लेबाजों के लिए 'मानसिक रूप से खुद को ढालना' अहम होगा.
गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं पूरी तरह से फिट हूं. मानसिक और शारीरक रूप से खुद को ताजा महसूस कर रहा हूं. बैंगलोर में मैंने नेट प्रैक्टिस भी की. जहां मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. मैं एक-दो दिनों में दिल्ली में भी प्रैक्टिस करूंगा." बाएं हाथ के 29 वर्षीय बल्लेबाज गंभीर ने 51.33 की औसत से 38 टेस्ट मैच में अब तक 3324 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि भारत का इंग्लैंड दौरा 21 जुलाई से शुरू होना है. अगर गंभीर को टीम में लिया जाता है तो वह पहली बार इंग्लैंड के दौरे पर होंगे.
गंभीर आने वाली चुनौती को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके मुताबिक वह इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. गंभीर के मुताबिक, "मुझे लगता है कि यह मानसिक सुधार से जुड़ा है. किसी खिलाड़ी को गेंद को जल्दी देखकर देर से खेलना होता है. शीर्ष स्तर पर आपको अपने खेल को मजबूत बनाना होता है और मैंने यह किया है."
उन्होंने कहा, इंग्लैंड में शुरुआती गेंदों को तब तक ड्राइव करना आसान नहीं होता, जब तक आप सुनिश्चित नहीं हो. इसके अलावा कुछ और शॉट हैं, जिनसे बचना होता है. बाकी चीजें मैं वहां पहुंचने के बाद करूंगा." इंटरव्यू में गंभीर ने कई मुद्दों पर बात की, जैसे महेंद्र धोनी से उनके रिश्ते, पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और इनके अलावा तंग करने वाले अंतरराष्ट्रीय दौरे की भी. लेकिन गंभीर का लक्ष्य पूरी तरह से इंग्लैंड पर है. वहां भारत चार टेस्ट और पांच वनडे की सीरीज खेलेगा.
रिपोर्टः पीटीआई/ आमिर अंसारी
संपादनः एमजी