ग्रीस को बेल आउट किस्त देने के लिए ईयू तैयार
२४ जून २०११ग्रीस के प्रधानमंत्री गिर्योगेस पापांद्रेउ ने भरोसा दिलाया है कि नए वित्त मंत्री के आने के बाद तेजी से आर्थिक सुधार किए जाएंगे. यूरोपीय संघ के नेता भी ग्रीस को आश्वासन देने रहे हैं कि मौजूदा कर्ज संकट से निकालने और यूरो जोन की वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए उसकी पूरी मदद की जाएगी. यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष होसे मैन्युएल बारोसो ने कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देश हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. ब्रसेल्स में ईयू की बैठक हो रही है.
12 अरब की किस्त का इंतजार
ग्रीस की संसद को अगले हफ्ते नए बचत कार्यक्रम को मंजूरी देनी है और उसके बाद ही उसे बेहद अहम बेल आउट फंड मिल पाएगा. ग्रीस की सरकार ने अगले पांच साल में 28 अरब यूरो की कटौती का प्रस्ताव दिया है. अगर ग्रीस की संसद इस बचत कार्यक्रम को मंजूरी दे देती है तो उसे 12 अरब यूरो की किस्त यूरो जोन देशों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के फंड से मिल जाएगी.
ग्रीस के लिए 110 अरब यूरो के बेल आउट फंड के पैकेज पर सहमति बनी हुई है. 12 अरब यूरो की किस्त मिलने के बाद ग्रीस जुलाई में कर्ज की किस्त चुका सकेगा. अगर ग्रीस कर्ज की इस किस्त को चुकाने में नाकाम रहा तो क्षेत्र में यूरो मुद्रा के लिए बेहद बुरी खबर होगी और इसका झटका विश्व अर्थव्यवस्था में महसूस किया जाएगा. ब्रसेल्स में यूरोपीय नेताओं की इस घोषणा के बाद यूरो मुद्रा डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई है.
जर्मनी की अपील
यूरोपीय नेताओं ने रुढ़िवादी ग्रीक नेता एंतोनिस समारास से सरकार के बचत कार्यक्रम को समर्थन देने की अपील की है. लेकिन वह इस कार्यक्रम के पक्ष में वोट नहीं देने के रुख पर कायम हैं. समारास का कहना है कि वह बचत कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं लेकिन टैक्स दरों में बढ़ोतरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने अपील की है कि देश के लिए हर को एकजुट होने की जरूरत है और पैकेज का समर्थन होना चाहिए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार