ग्रीस पर ईयू वित्त मंत्रियों की बैठक
९ मई २०१०यूरोपीय संघ के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि एक ऐसी वित्त सहायता मुहैया कराने की प्रक्रिया बनाई जाए ताकि ग्रीस का आर्थिक संकट दूसरे यूरोपीय देशों को प्रभावित नहीं कर सके. पुर्तगाल और स्पेन की आर्थिक स्थिति ख़राब है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग्रीस की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है. शुक्रवार को यूरो ज़ोन के 16 देशों ने यूरोपीय सेंट्रल बैंक और यूरोपीय आयोग से बातचीत के बाद कहा कि वे यूरो क्षेत्र की स्थिरता बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश कदम उठाने के लिए तैयार हैं.
इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लोस्कोनी और फ्रांसिसी राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने द्वितीय विश्व युद्ध के ख़त्म होने की बरसी पर मास्को की यात्रा रद्द कर दी है. जबकि जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल मॉस्को रवाना हुई हैं.
बाज़ारों में यूरो की हालत ख़राब है और इस कारण बाज़ारों में भारी उतार चढ़ाव है. इस कारण डर है कि पुर्तगाल, स्पेन और आयरलैंड भी ग्रीस की जैसी स्थिति में न आ जाएं. इसलिए यूरोपीय संघ को कदम उठाना ज़रूरी है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि यूरो ज़ोन के देशों ने तेज़ी से काम नहीं किया जिस कारण बाज़ार अस्थिर हो गए.
यूरो देशों के नेता राज़ी हुए हैं कि एक ऐसी प्रणाली तैयार की जाए जो यूरो की अस्थिरता को रोक सके. जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा ताकि सोमवार को बाज़ारों की हालत ठीक रहे.
फिनलैंड के प्रधानमंत्री माटी वानहेनन ने कहा कि रविवार को नई प्रणाली के बारे में सूचना दी जाएगी. क्या नई प्रणाली में वित्तीय सहायता होगी या कोष होगा या फिर कोई अन्य सिस्टम ये सब रविवार को सामने आएगा. शुक्रवार को यूरोपीय संघ की शिखर वार्ता में ग्रीस के लिए अगले तीन साल में ईयू और आईएमएफ ने 110 अरब यूरो का लोन स्वीकृत किया था.
ऑस्ट्रिया के चांसलर वेर्नर फेमान ने ओआरएफ रेडियो से बातचीत के दौरान कहा कि यूरोपीय संघ समझौते में बदलाव की ज़रूरत है और 27 देशों के साथ ये बहुत वक्त लेने वाला काम है. विश्व बाज़ार में अटकलों से लड़ना 48 घंटे में संभव नहीं. उसके लिए अभी की तुलना में बहुत ज़्यादा काम करना होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे
संपादनः एस गौड़