ग्रेजुएट हुए प्रिंस विलियम, बनेंगे पायलट
१७ सितम्बर २०१०रॉयल पैलेस से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रिंस विलियम को राहत एवं बचाव अभियानों की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इसमें ग्रेजुएट का दर्जा दिया गया है. उनकी तैनाती राहत एवं बचाव अभियानों में काम आने वाले सी किंग हेलीकॉप्टर के सहपायलट के रूप में वेल्स के उत्तर पश्चिम सीमावर्ती इलाके में की गई है.
विलियम के कामकाज का मुख्य दायरा एंगलसी आरएएफ वैली में होगा. वह हेलीकॉप्टर में चार सदस्यीय चालक दल का हिस्सा होंगे. 28 साल के प्रिंस विलियम ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान जिस विमान पर उन्हें तैनात किया गया था उस पर काफी चुनौती भरे काम उनको करने को मिले. इस रोमांचक अभियान का उन्होंने जमकर लुत्फ भी उठाया.
फ्लाइट लेफ्टीनेंट का दर्जा हासिल कर चुके प्रिंस विलियम ने कहा "मुझे विमान उड़ाना बहुत पसंद है इसलिए मुसीबत में फंसे लोगों की तलाश अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए फख्र की बात है." उन्होंने प्रशिक्षण कोर्स के दौरान 70 घंटे की फ्लाइंग का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.
प्रिंस चार्ल्स और उनकी पहली पत्नी प्रिंसेस डायना के बड़े बेटे प्रिंस विलियम अब अपने छोटे भाई प्रिंस हैरी की तरह सेना में काम करेंगे. प्रिंस हैरी इस समय अफगानिस्तान में नाटो के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना के साथ तैनात हैं.
रिपोर्टः रॉयटर/निर्मल
संपादनः वी कुमार