1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर पर फाइनल खेलेगा बायर्न म्यूनिख

२६ अप्रैल २०१२

मैड्रिड ने अपने ही ग्राउंड पर हार देखी, दर्शकों ने सितारों को चमक कर बिखरते देखा और दुनिया ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपिंग देखी. फुटबॉल का चरम देखा. रियाल मैड्रिड की हार देखी, बायर्न म्यूनिख की जीत देखी.

https://p.dw.com/p/14l7b
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शुरू के 15 मिनट में दो गोल कर देने के बाद हार जाने पर कैसा महसूस होता है, यह बात कोई रियाल मैड्रिड से पूछे. चैंपियंस लीग के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल ने खेल शुरू होते ही मेजबान टीम को फलक पर पहुंचा दिया. लेकिन इसी रोनाल्डो ने मैच के आखिरी लम्हों में पेनाल्टी किक मिस कर दी और टीम को बाहर होना पड़ा. डेढ़ घंटे का फुटबॉल मैच लगभग सवा दो घंटे चला. स्ट्राइकरों ने भले ही दिल तोड़े हों लेकिन जर्मन गोलकीपर मानुएल नॉयर और स्पेन के आइकर कासियास ने दिल जीत लिए. उन्होंने दुनिया को बेहतरीन गोलकीपिंग दिखाई.

तय वक्त और उसके बाद के आधे घंटे में जब मैच का फैसला नहीं हो पाया तो खिलाड़ियों को 11 मीटर की दूरी से गोल दागने के लिए छोड़ दिया गया. रियाल का पहला शॉट फ्री किक के महारथी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लिया. मैच में दो गोल दाग चुके रोनाल्डो ने सधा हुआ पेनाल्टी शॉट लिया. नॉयर तैयार बैठे थे. उन्होंने दाहिनी तरफ छलांग लगा कर इसे अपने दस्तानों पर झेल लिया. रियाल का दूसरा शॉट काका को लेना था. ब्राजीली खिलाड़ी ने भी वही किया, जो रोनाल्डो ने किया था. टीम दो पेनाल्टी मिस कर चुकी थी. लेकिन खेल अभी बाकी था.

पल में तोला, पल में माशा

अगली दो पेनाल्टी मिस करने की बारी बायर्न की थी. विश्वविजेता स्पेनी टीम के कप्तान और रियाल मैड्रिड के सितारा गोलकीपर कासियस ने टोनी क्रूस की तीसरे नंबर की पेनाल्टी पर बेहतरीन छलांग लगा दी. चौथी पेनाल्टी बायर्न के कप्तान फिलिप लाम को लेनी थी. लाम ने कासियस को छकाना चाहा. गेंद सीधी मार दी. कासियस एक तरफ छलांग लगा चुके थे लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपना बायां हाथ हवा में भांज दिया. गेंद सीधी दस्ताने में लगी. स्कोर बराबर हुआ. दो बेमिसाल गोलकीपरों में बराबरी की होड़ चल रही थी.

रियाल को चौथा गोल करना ही था. लेकिन रामोस दबाव में आ गए. गेंद ऐसी ऊंची उड़ी कि गोलपोस्ट के ऊपर दूसरा गोलपोस्ट भी रख दिया जाता, तो भी गेंद बाहर ही जाती. आठ में से पांच पेनाल्टी खारिज हो चुके थे. बायर्न का आखिरी शॉट बास्टियान श्वाइनश्टाइगर को लेना था. उन्होंने दबाव झेल लिया.

गेंद पर दाहिनी बूट की ठोकर सीधी पड़ी. जाल में उलझने को आतुर गेंद देखते ही श्वाइनश्टाइगर नतीजा समझ गए. उन्होंने जर्सी उतार दी. नंगे बदन सीमा रेखा की ओर दौड़ लगा दी. साथियों ने भी चार पांच डिग्री वाली गुलाबी सर्दी की परवाह न की. उन्होंने भी बदन खोल लिया. लाल जर्सी वाले बायर्न के खिलाड़ियों ने नॉयर को कंधे पर उठा लिया. कासियस ने कोई कमतर खेल नहीं दिखाया लेकिन बदकिस्मती उनके साथ रही. वह सिर पकड़ कर बैठ गए. खिलाड़ियों पर करोड़ों का खर्च करने वाले कोच खोसे मारिन्यो बिलकुल पीछे मुड़ कर सीढ़ियां उतर गए. शायद टीम की यह ढलान उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई.

Champions League Halbfinale Real Madrid FC Bayern München
तस्वीर: dapd

कांटे का संघर्ष

तय वक्त में रियाल की टीम ने दो गोल किए और बायर्न ने एक. इस तरह स्कोर 2-1 हो गया. दोनों टीमों के बीच यह दूसरा सेमीफाइनल था. पहले मैच का भी इतना ही स्कोर था, जिसमें बढ़त बायर्न के पास थी. कुल गोलों के आधार पर दोनों टीमों का स्कोर 3-3 हो गया. चैंपियंस लीग में सेमीफाइनल तक के मैच दो बार खेले जाते हैं. एक बार अपने स्टेडियम में और दूसरी बार विरोधी के घर पर. दूसरे के स्टेडियम में किए गए गोल को दोगुना करके आंका जाता है. लेकिन इस मैच में दोनों टीमों ने अपने और दूसरे के स्टेडियमों में बराबर गोल किए और चूंकि मुकाबला सेमीफाइनल का था, लिहाजा एक टीम को विजयी होना ही था. इसलिए एक्सट्रा टाइम और पेनाल्टी तक की नौबत आई. अंत में नतीजा 3-1 से बायर्न के हक में गया.

मैड्रिड का स्टेडियम सन्न रह गया. एक दिन पहले मेसी ने पेनाल्टी मिस कर स्पेन की बार्सिलोना टीम को चैंपिंयस लीग से बाहर किया था. लगातार दूसरे दिन स्पेन की दूसरी टीम बाहर हो गई. अब 19 मई को फाइनल मुकाबला जर्मनी की मेजबान टीम बायर्न म्यूनिख और इंग्लैंड की चेल्सी के बीच खेला जाएगा. मेसी और रोनाल्डो चाहें तो स्टेडियम में दर्शक के तौर पर जा सकते हैं.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः महेश झा