चाचा क्रिकेट में तो भतीजा फ़ुटबॉल में
२० जुलाई २०१०निरंजन शाह के भतीजे सौरिन शाह वैसे तो बिजनेस की दुनिया में बहुत बड़ी हस्ती के तौर पर मशहूर नहीं रहे हैं. उनका नाता जहाज़रानी और कपड़ा उद्योग से रहा है और अब उन्होंने इंग्लैंड के लंकाशायर के प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स की ख़रीद के लिए ढाई करोड़ पौंड की पेशकश की है. अपना नाम न बताने की शर्त पर क्लब के एक सूत्र ने कहा कि एक संभावित ख़रीदार के लिए क्लब का वित्तीय लेखाजोखा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इस सूत्र के अनुसार क्लब के कर्ज़ को अगर जोड़ा जाए, तो यह डील साढ़े तीन से साढ़े चार करोड़ पौंड तक की हो सकती है. पता चला है कि सौरिन शाह ने इंग्लैंड के किसी एक फ़ुटबॉल क्लब की ख़रीद के लिए लंदन के दलालों से संपर्क किया था. बात आखिरकार ब्लैकबर्न रोवर्स पर बनी, क्योंकि प्रेक्षकों की राय में इस क्लब में काफ़ी संभावनाएं हैं. पिछले सत्र में इस क्लब को लीग तालिका में दसवें स्थान से संतुष्ट होना पड़ा था, लेकिन 1994-95 के सत्र में वह चैंपियन रह चुका है.
अगर शाह इसे ख़रीदने में कामयाब रहते हैं, तो माना जा रहा है कि वह यहां आईपीएल की मार्केटिंग के कुछ नुस्खे अपनाएंगे. वह चाहते हैं कि इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बॉलीवुड ग्लैमर जोड़ते हुए इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को भी आकर्षित किया जाए. भारत में टेलिविज़न पर इंगलिश प्रीमियर लीग के मैच दिखाए जाते हैं, और यहां भी फ़ैन्स की संख्या बढ़ाते हुए बिज़नेस की अच्छी गुंजाइश है.
पिछले हफ़्ते लंकाशायर टेलिग्राफ़ के साथ एक बातचीत में निरंजन शाह ने कहा था कि उनका भतीजा काफ़ी गंभीरता से इस ख़रीद को आगे बढ़ा रहा है और उसके पास क्लब में निवेश के लिए ज़रूरी पूंजी भी है. इससे पहले लिवरपूल क्लब की ख़रीद के सिलसिले में मुकेश अंबानी व न्यूकासल युनाइटेड के सिलसिले में अनिल अंबानी के नाम भी जोड़े गए थे. लेकिन अंबानी बंधुओं ने इन ख़बरों का खंडन किया था.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: एस गौड़