1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चाय की गरम चुस्कियां ख़तरनाक

३० मार्च २००९

चाय की गरम-गरम चुस्कियां आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है. ईरान में हुए एक अध्ययन के मुताबिक फटाफट बेहद गरम चाय पीने से गले के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है..

https://p.dw.com/p/HMmQ
एक गर्म चाय की प्याली हो..तस्वीर: AP

यह ख़बर गरम चाय के शौकीनों और प्याले में तूफान की बात करने वाली चाय कंपनियों को परेशान कर सकती है. अगर गरम चाय पर शोध करने वालों की माने तो, बेहद गरम चाय फटाफट पीने से गले के कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है.

शोध करने वाले ईरान के विशेषज्ञ कुछ सलाह भी दे रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि चाय को थोड़ा सा ठंडा होने दें, यानी उबलती हुई चाय पीने से बचें. इससे पहले ब्रिटेन के कुछ शोधकर्ता भी बेहद गरम पेय पदार्थ पीने से बचने की सलाह दे चुके हैं.

Teetester riecht an einer Teeprobe
गरम चाय बढ़ाती है कैंसर का ख़तरातस्वीर: picture-alliance/Bildfunk

शोध करने वाले कहते है कि 70 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा गरम चाय पीने पर गले के कैंसर का ख़तरा आठ गुना बढ़ जाता है. रिसर्च के मुताबिक कि अगर 65 डिग्री से कम ठंडी चाय पी जाए, तो ख़तरे की संभावना न के बराबर है.

तेहरान यूनीवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के रेज़ा मलेकिज़ादेह का दावा है कि उन्होंने उत्तरी ईरान में 571 स्वस्थ्य लोगों के चाय पीने की आदत का अध्ययन किया. इस दौरान हर व्यक्ति ने एक दिन में एक लीटर बिना दूध की चाय पी. रेज़ा का दावा है कि जिन लोगों ने चाय दो मिनट से भी कम समय में पी, उनमें गले के कैंसर की संभावना धीरे धीरे चाय पीने वालों से चार गुना ज़्यादा पाई गई. उत्तरी ईरान के गोलेस्तान प्रांत में लोग मदिरापान और धूम्रपान बहुंत कम करते हैं लेकिन बावजूद इसके इस इलाके में कैंसर के सबसे ज़्यादा मामले सामने आते हैं. वैसे दुनिया भर में गले के कैंसर के हर साल पांच लाख नए मामले सामने आते हैं जिनमें ज्यादातर लोग दम तोड़ देते हैं.


रिपोर्ट- रॉयटर्स, ओ सिंह

संपादन- आभा मोंढे