चार दिनों में दो हैट्रिक से चमके रोनाल्डो
४ अक्टूबर २०१२चैम्पियंस लीग का खिताब 10वीं बार जीतने की कोशिश में जोस मोरिन्यो की टीम ने अयाक्स को ब्रेक के दोनों हिस्सों में एक एक गोल कर थोड़ा निराश किया. हालांकि उसके बाद डच चैम्पियनों ने सामने के डिफेंडर की भूलों से फायदा उठाया और 56वें मिनट में गोल कर मुकाबले में जान भरा लेकिन उसके बाद जल्दी जल्दी दो गोल करके रोनाल्डो ने उनकी उम्मीदों पर विराम लगा दिया. जोश से भरी रियाल मैड्रिड की टीम ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है, 10 वां खिताब 10 साल से उसके हाथ आने से बचता आ रहा है.
पुर्तगाली फॉरवर्ड का इस साल चैम्पियंस लीग में यह पहला धमाका था और इसके साथ ही 82 मैचों में उनके गोल का आंकड़ा 42 तक जा पहुंचा है. पिछले तीन बार से प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीत रहे मेसी से पहले रोनाल्डो तीन साल तक यह सम्मान हासिल करते रहे हैं. इस साल उनके बूटों से अब तक 12 गोल निकल चुके हैं जबकि मेसी का आंकड़ा अभी 10 पर ही है.
स्पेन के एक टीवी चैनल से बातचीत में रोनाल्डो ने कहा, "हमारे लिए यह संपूर्ण मैच था और अगले मैच से पहले हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी भी. तीन गोल करना मेरे लिए अहम है और मैं बहुत खुश हूं." रोनाल्डो ने रविवार को स्पेनी लीग ला लीगा में भी हैट्रिक मारा था. उन्होंने इन गोलों को अपने लिए अहम बताने के साथ ही यह भी कहा कि टीम की जीत सबसे ज्यादा जरूरी है.
इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड को दो मुकाबलों से छह अंक मिल गए हैं और वह डी ग्रुप में और मजबूती के साथ सबसे ऊपर काबिज हो गया है. रियाल का अगला मुकाबला बोरूसिया डॉर्टमुंड से 24 अक्टूबर को होना है. डॉर्टमुंड के फिलहाल चार अंक है, क्योंकि बुधवार को मैनचेस्टर से साथ हुआ मैच एक एक गोल की बराबरी पर छूटा. मैनचेस्टर एक अंक लेकर तीसरे नंबर पर है जबकि अयाक्स के पास कोई अंक नहीं है और वह सबसे नीचे चौथे नंबर पर है. अयाक्स के साथ रियाल का ग्रुप स्तर पर यह मुकाबला लगातार तीसरे साल है. स्पेनी टीम 2010 और 2011 में भी घर बाहर दोनों जगह जीतने में कामयाब रही थी.
चैम्पियंस लीग के दूसरे मुकाबलों में बार्सिलोना और वैलेंसिया भी मंगलवार को अपने मुकाबले जीतने में कामयाब रहे. दो युवा खिलाड़ियों ने चैम्पियंस लीग में अपनी जोरदार धमक दिखाई है. इटली के स्टेफान एल शारावे एसी मिलान की तरफ से चैम्पियंस लीग में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 20वां जन्मदिन मनाने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने रूसी टीम जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग के खिलाफ गोल कर दिया. उधर सितंबर में 19वां जन्मदिन मनाने वाले जर्मन टीम शाल्के के यूलियान ड्रैक्सलर मोन्टपेलियर के खिलाफ गोल करने वाले सबसे युवा जर्मन बन गए हैं. हालांकि मोंटपेलियर नें 90वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया और शाल्के का जश्न कुछ फीका पड़ गया.
ग्रुप बी में मैनचेस्टर सिटी को बोरुसिया डॉर्टमुंड ने अच्छा सबक सिखाया लेकिन जो हार्ट की बेजोड़ गोल रक्षा और आखिरी मिनट में मारियो बालोटेली की पेनल्टी ने मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. बालोटेली ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल मैनचेस्टर को संभाल दिया नहीं तो मैच में ज्यादातर वक्त दबदबा बनाए रखने वाले डॉर्टमुंड की मैनचेस्टर पर जीत पक्की लग रही थी. इंग्लिश जो हार्ट की दिलेरी भी बेहतरीन थी. उन्होंने अपने दम पर डॉर्टमुंड के कई गोलों को खाते में चढ़ने से रोक दिया. चैम्पियंस लीग में जर्मन टीमों शाल्के और डॉर्टमुंड दोनों के 3-3 अंक हैं.
एनआर/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)