चीन में हॉलीवुड को टक्कर देता बॉलीवुड
२९ जनवरी २०१२पुणे में 'भारत-चीन केंद्र' शुरु करने पहुंचे चीनी राजदूत झांग यान ने बॉलीवुड की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की फिल्में चीन में काफी लोकप्रिय हैं. वह हॉलीवुड की हिट फिल्मों से टक्कर ले रही है. हमारे देश में 3 इडियट्स खास तौर से बहुत लोकप्रिय हुई."
झांग के मुताबिक बौद्ध धर्म के अलावा बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो भारत और चीन को एक दूसरे के करीब लाती हैं. चीनी राजदूत ने कहा, "भारत के बौद्ध दर्शनशास्त्र का बहुत ज्यादा प्रभाव है. इसने हमारी संस्कृति को समृद्ध करने में योगदान दिया है."
चीन में 2012 को 'ईयर ऑफ ड्रैगन' के रूप में मनाया जा रहा है. झांग के मुताबिक चीनी ज्योतिष में इसे भाग्यशाली कहा जाता है. भारत-चीन केंद्र को भी बीजिंग के राजदूत ने अच्छे भाग्य से जोड़ा.
अमेरिका स्थित ब्रिजिंग नेशन नाम के गैर सरकारी संगठन के संस्थापक प्रकाश अम्बेगांवकर मानते हैं कि इस केंद्र से भारत और चीन के संबंधों में निकटता आएगी. दोनों देश मतभेदों की सही परख कर अपनी नीतियां बदलने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
भारत और चीन के बीच 3,380 किलोमीटर लंबी सीमा है. सीमा के अलावा दोनों देशों के बीच कुछ इलाकों को लेकर मतभेद हैं. इन्हीं मतभेदों के चलते एशिया के इन दोनों पड़ोसियों के बीच 1962 में जंग भी हो चुकी है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन