चेल्सी के चक्रव्यूह को तोड़ने उतरेगा बार्सिलोना
२३ अप्रैल २०१२चेल्सी फर्स्ट लेग यानी पहले सेमीफाइनल में बार्सिलोना को 1-0 से हरा चुका है. दूसरा सेमीफाइनल अगर ड्रॉ भी हुआ तो बार्सिलोना चैंपियंस लीग से बाहर हो जाएगा. साथ ही अगर बार्सिलोना लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचना चाहता है तो उसे अपने घर में गोल खाने से बचना ही होगा. बार्सिलोना के कप्तान कार्ल्स पुयोल कहते हैं, "चैंपियंस लीग अब भी हमारी पहुंच में है और हम एक बार और फाइनल में पहुंच सकते हैं. हमें उनके जवाबी हमले से बेहद सावधान रहना होगा."
मंगलवार का मैच बार्सिलोना में खेला जाएगा. बार्सिलोना के खिलाफ बीते छह मुकाबलों में चेल्सी ने एक बार भी हार का मुंह नहीं देखा है. पिछले मैच में 72 फीसदी समय बार्सिलोना के पास गेंद रही. टीम ने 814 पास खेले, जिनमें से 93 फीसदी यानी 754 पास सटीक बैठे. लेकिन फिर भी जीत चेल्सी की हुई. बार्सा ने गोल के 24 से ज्यादा मौके गंवाए, वहीं चेल्सी ने एक ही मौके को ऐसा भुनाया कि उसे जीत मिल गई. आइवरी कोस्ट के स्ट्राइकर दिदियर ड्रोग्बा का एक मात्र गोल निर्णायक साबित हुआ.
माना जा रहा है कि इंग्लिश क्लब मेसी जैसे धुरंधर से सजी बार्सिलोना के खिलाफ दो मजबूत डिफेंस लाइन बनाकर रक्षात्मक नीति अपनाएगा. चेल्सी के कोच रोबर्टो दी मातेओ अपने खिलाड़ियों को चौंकन्ना रहने की सलाह दे रहे हैं. वह कहते हैं, "आपको पता है कि कितने खिलाड़ियों, कितनी टीमों और कितने मैनेजरों ने बार्सिलोना के खिलाफ अलग रणनीति अपनाई है. आप कुछ भी करें, वह मौके बना लेंगे. उनके पास कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और उनकी टीम दुनिया में बेहतरीन है."
वहीं बार्सिलोना के कोच हमले में बदलाव करने जा रहे हैं. कोच पेपे गुआर्दिओला दिग्गज धुरंधर खावी पर दांव लगा रहे हैं. रियाल के खिलाफ खावी कोई खास कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन कोच को भरोसा है कि आड़े वक्त में खावी का अनुभव काम आएगा.
फुटबॉल जगत के सबसे प्रतिष्ठित और दमदार क्लबों में गिने जाने वाले बार्सिलोना के लिए अप्रैल बड़ा बुरा साबित हुआ. चेल्सी से हारने के बाद टीम अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड से हार गई. स्पेनिश लीग ला लीगा में रियाल मैड्रिड ने अपने हमवतन बार्सिलोना को 2-1 से हरा दिया.
चैंपियंस लीग का दूसरा सेमीफाइलन रियाल मैड्रिड और जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के बीच खेला जाएगा.
ओएसजे/एनआर (एपी)